HCL TECH Q2 Results: निवेशकों की हुई चांदी! कंपनी को 3489 करोड़ का मुनाफा, हर शेयर पर मिलेगा 10 रुपए का डिविडेंड
HCL TECH की आय भी सालाना आधार पर 19.5 फीसदी बढ़कर 24,686 करोड़ रुपए रही. कंपनी ने दूसरी तिमाही में 8,359 फ्रेशर्स को हायर किया. इसके बाद कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 219,325 हो गई है.
IT कंपनी HCL TECH ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 3,489 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 3,259 करोड़ रुपए था. कंपनी ने निवेशकों के लिए प्रति शेयर 10 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 अक्टूबर है.
दूसरी तिमाही में आय 19 फीसदी ज्यादा बढ़ी
HCL TECH की आय भी सालाना आधार पर 19.5 फीसदी बढ़कर 24,686 करोड़ रुपए रही. सालभर पहले की समान तिमाही में कंपनी की आय 20,655 करोड़ रुपए थी. जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी ने 8,359 फ्रेशर्स को हायर किया. इसके बाद कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 219,325 हो गई है. दूसरी तिमाही में एट्रीशन रेट 23.8% रही.
FY23 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ाया
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
HCL TECH ने FY23 के लिए जबरदस्त रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस दिया है. कंपनी के मुताबिक FY23 में CC रेवेन्यू ग्रोथ 13.5 से 14.5 फीसदी तक रह सकती है. हालांकि, पहले कंपनी ने ग्रोथ अनुमान 12-14 फीसदी रखा था. वहीं, EBIT मार्जिन पर अपने अनुमान को 18-20 फीसदी से घटाकर 18-19 फीसदी कर दिया है.
मंगलवार को HCL TECH का शेयर BSE पर 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 953 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 2.58 लाख करोड़ रुपए है.
06:17 PM IST