इस PSU Defence कंपनी को मिल सकता है ₹70 हजार करोड़ का ऑर्डर, इन 4 देशों को एक्सपोर्ट होंगे हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट
HAL new orders: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड HAL को चार देशों से 70 हजार करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिल सकता है. अर्जेंटीना, नाइजीरिया, मिस्त्र और फिलीपींस HAL को एयरक्राफ्ट और फाइटर जेट के ऑर्डर दे सकती है. जानिए जी बिजनेस की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.
HAL new orders: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)जल्द ही चार देशों को हेलीकॉप्टर,फाइटर जेट एक्सपोर्ट कर सकती है. जी बिजनेस के एक्सक्लूसिव सूत्रों के मुताबिक HAL अर्जेंटीना, मिस्त्र, नाइजीरिया और फिलीपींस के साथ डील हो सकती है. इस डील की कीमत 70 हजार करोड़ रुपए हो सकती है. हालांकि, कंपनी ने जी बिजनेस के ई-मेल का जवाब नहीं दिया है. आपको बता दें कि HAL भारत में तेजस के एडवां वर्जन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पहला LCA मार्क 1A एयरक्राफ्ट पर भी काम कर ही है.
HAL फैसिलिटी सेंटर आ चुके हैं चार देशों के टेस्ट पायलट
HAL से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अर्जेंटीना, मिस्त्र, नाइजीरिया और फिलीपींस के टेस्ट पायलट वो HAL की फैसिलीटी सेंटर में आ चुके हैं. साथ ही अपनी जरूरत के मुताबिक टेस्ट फ्लाइट को उड़ा चुके हैं. टेस्ट फ्लाइट के बाद जो उनकी जरूरत है उसके हिसाब से फ्लाइट और जेट में बदलाव किए गए हैं. टेस्ट पायलट बदलाव के बाद भी टेस्ट फ्लाई कर चुके हैं. ऐसे में HAL और चार देशों के बीच ये डील फाइनल स्टेज पर पहुंच चुकी है.
किस देश ने दिए कितने ऑर्डर, फिलीपिंस फिलहाल नहीं खरीदेगा फाइटर जेट
अर्जेंटीना HAL से 15 LCA MK1 Alpha 4.5 जनरेशन के फाइटर प्लेन खरीद सकता है. इसी के साथ 10 ALH हेलिकॉप्टर के ऑर्डर दे सकता है. नाइजीरिया की बात करें तो HAL से 16 से 18 LCA MK 1 Alpha 4.5 जनरेशन फाइटर प्लेन खरीद सकता है. मिस्त्र HAL को 20 LCA MK1 Alpha का ऑर्डर दे सकता है. फिलीपिंस HAL से 20 ALH हेलिकॉप्टर खरीद रही है. अभी उसका फाइटर जेट खरीदने का कोई प्लान नहीं है.
✨HAL के लिए बड़ी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 11, 2023
- 4 देशों को हेलिकॉप्टर, फाइटर जेट एक्सपोर्ट कर सकती है HAL
- ₹70,000 हजार करोड़ में हो सकती है डील
- अर्जेंटीना, Egypt,नाइजीरिया, फिलीपींस के साथ डील हो सकती है
- HAL के डायरेक्टर- R&D इंजीनियरिंग, डॉ. डी के सुनील ने क्या कहा था, देखें यहां… pic.twitter.com/HXst0z6vXt
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
HAL के डारेक्टर रिसर्च एंड डेवलेपमेंट इंजीनियरिंग डी.के .सुनील ने जी बिजनेस को बताया था कि, 'अभी हम एक्सपोर्ट ऑर्डर की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, अभी हमारे पास ऑर्डर नहीं है. हमारे पास क्षमता की कोई दिक्कत नहीं है. LCA तेजस के लिए हम तीन लाइन लगा चुके हैं. इसमें दो बैंगलोर में है और एक नासिक में है. हम आसानी से 30 या उससे अधिक एयरक्राफ्ट बना सकते हैं. अगर क्षमता बढ़ानी है को इसके लिए निवेश करने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन, हमारे पास LCA और LCH की क्षमता है.
04:30 PM IST