भारत सरकार ये काम कर अगले छह महीने में जुटाएगी लाखों करोड़ रुपये
सरकार 50 खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी से 1.81 लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने के बाद अब अगले छह महीने में 100 और खानों की नीलामी करने का विचार कर रही है.
सरकार अगले 6 महीने में 100 खानों की निलामी करेगी (फाइल फोटो)
सरकार अगले 6 महीने में 100 खानों की निलामी करेगी (फाइल फोटो)
सरकार 50 खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी से 1.81 लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने के बाद अब अगले छह महीने में 100 और खानों की नीलामी करने का विचार कर रही है. खान मंत्रालय की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई. सरकार अब तक 50 खानों की नीलामी कर चुकी है. जिसमें 23 चूना पत्थर, 17 लौह अयस्क, 4 सोना, मैंगनीज और ग्रेफाइट के दो-दो ब्लॉक और बॉक्साइट एवं हीरे के एक-एक ब्लॉक शामिल हैं. खान मंत्रालय की ब्लॉक नीलामी प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2019 तक 102 खनिज ब्लॉकों की नीलामी पर काम चल रहा है.
इन राज्यों में हैं ये ब्लॉक
ये ब्लॉक आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना और असम में हैं. जिनमें 42 चूना पत्थर, 19 बक्साइट, 11 मैगनीज अयस्क, 8 तांबा, 6 लौह अयस्क, 6 ग्रेफाइट, 3 जिंक, 2 इमेराल्ड, दो सोने, एक लौह-अयस्क एवं मैगनीज, एक डोलामाइट/चूना पत्थर और एक तांबा अयस्क खान शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड सबसे ज्यादा 20 ब्लॉक की नीलामी करेगा. इसके बाद राजस्थान 16, मध्य-प्रदेश तथा महाराष्ट्र 13-13 ब्लॉक की नीलामी करेंगे.
अक्टूबर में होगी 2 खानों की निलामी
सरकार की कुल 102 ब्लॉकों में से दो ब्लॉक की नीलामी अक्टूबर में करने की है. इन दो ब्लॉक में एक आंध्र प्रदेश और दूसरा गुजरात में है. आंध्र प्रदेश चूना पत्थर ब्लॉक की नीलामी 12 अक्टूबर और गुजरात ब्लॉक की नीलामी 17 अक्टूबर को की जाएगी. इससे पहले केंद्र ने कहा था कि वह खनिज ब्लॉकों को बिक्री के लिए रखने से पहले पर्यावरण समेत सभी मंजूरियां पहले ही लेने पर विचार कर रही है. सरकार के इस कदम से खान नीलामी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. सरकार 2015 से अब तक 50 खनिज ब्लॉक की नीलामी कर चुकी है. इससे पट्टे की अवधि के दौरान उसे 1.81 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
04:49 PM IST