सरकार की बड़ी तैयारी, अगले दो सप्ताह में 20 Mineral Blocks की होगी नीलामी
सरकार अगले दो सप्ताह में 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक के लिये बोलियां आमंत्रित करेगी. 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक में लिथियम और ग्रेफाइट खदानें शामिल हैं.
image source: reuters
image source: reuters
सरकार अगले दो सप्ताह में 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक के लिये बोलियां आमंत्रित करेगी. खान सचिव वी एल कांता राव ने यहां बताया कि 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक में लिथियम और ग्रेफाइट खदानें शामिल हैं. केंद्र ने पिछले महीने लिथियम और नियोबियम के लिए तीन-तीन प्रतिशत और दुर्लभ तत्वों (आरईई) के लिए एक प्रतिशत की रॉयल्टी दर को मंजूरी दी थी.
Green Energy को बढ़ावा
महत्वपूर्ण खनिज देश के आर्थिक विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जरूरी माने जाते हैं. हरित ऊर्जा (Green Energy) की ओर बदलाव और 2070 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन (carbon emission) का लक्ष्य हासिल करने के प्रति देश की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए लिथियम और रेयर अर्थ एलिमेंट्स (आरईई) का महत्व बढ़ा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्वच्छ ऊर्जा इंडस्ट्रीज के लिए बेहद जरूरी
तांबा, लिथियम, कोबाल्ट और पृथ्वी की सतह के अंदर मिलने वाले दुर्लभ और महत्वपूर्ण खनिज, विंड टर्बाइन (Wind Turbine) और बिजली नेटवर्क से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसी तेजी से बढ़ती स्वच्छ ऊर्जा इंडस्ट्रीज के लिए बेहद जरूरी है. स्वच्छ ऊर्जा की मांग भी निरंतर बढ़ती जा रही है.
11:22 AM IST