Hindustan Copper: जारी हुए हिंदुस्तान कॉपर के पहली तिमाही के नतीजे, 54 फीसदी बढ़कर 46 करोड़ हुआ नेट प्रॉफिट
Hindustan Copper Q1 Result:. कंपनी ने कहा है कि इसके नेट प्रॉफिट में 53.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ 30 जून 2021 को खत्म हुई तिमाही में इसका समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) 45.63 करोड़ रुपये हो गया.
हिंदुस्तान कॉपर ने पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए. (फाइल फोटो)
हिंदुस्तान कॉपर ने पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए. (फाइल फोटो)
Hindustan Copper Q1 Result: हिंदुस्तान कॉपर ने कारोबारी साल की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए. कंपनी ने कहा है कि इसके नेट प्रॉफिट में 53.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ 30 जून 2021 को खत्म हुई तिमाही में इसका समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) 45.63 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने कहा है कि पिछली साल इसी अवधि में उसका टैक्स, ज्वाइंट वेंचर और एसोसिएट से प्रॉफिट शेयर करने के बाद शुद्ध मुनाफा (PAT) 29.69 करोड़ था. कंपनी ने अपनी फाइलिंग में BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को ये जानकारी दी है.
पहली तिमाही के नतीजे
हालांकि, फाइलिंग में कहा गया है कि अप्रैल-जून के दौरान कंपनी की समेकित आय घटकर 278.73 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 441.38 करोड़ रुपये थी. हिंदुस्तान कॉपर पब्लिक (HCL) सेक्टर का उपक्रम है जिसका प्रशासनिक नियंत्रण खनन मंत्रालय करता है.
'मिनीरत्न-श्रेणी I' कंपनी
यह एक लंबवत रूप से एकीकृत ( vertically integrated) तांबा उत्पादक कंपनी है क्योंकि यह खनन के चरण से लेकर नीचे की ओर बिक्री योग्य उत्पादों में परिष्कृत तांबे की धातु के लाभकारी, गलाने, शोधन और ढलाई तक तांबे का निर्माण करती है. यह कॉपर की एक इंटीग्रेटेड कंपनी है जो खनन से लेकर बिक्री योग्य प्रोडक्ट बनाती है. जिसमें परिष्कृत तांबे को गलाना, शोधन और ढलाई तक का निर्माण शामिल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नवंबर 1967 में निगमित (incorporated) HCL 5 विनिर्माण इकाइयों के साथ एक 'मिनीरत्न-श्रेणी I' कंपनी है. इसे परिष्कृत तांबे के खनन, सज्जीकरण (बेनेफिसिएशन), प्रगलन (स्मेल्टिंग), शोधन (रिफाइनिंग) और ढलाई (कास्टिंग) की सुविधाओं से लैस देश की एकमात्र वर्टिकली इंटीग्रेटेड कंपनी होने का गौरव हासिल है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
12:19 PM IST