इस सरकारी कंपनी में अपनी 50.79% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, मंगाई बोलियां
NMDC-Nargarnar Steel Plan Demerger: निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने कहा कि एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के लिए बोलियां जमा करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2023 है. इसके लिए पूछताछ की अंतिम तारीख 29 दिसंबर 2022 है.
सरकार ने 50.79% हिस्सा बेचने के लिए EoI मंगाया है. (File Photo)
सरकार ने 50.79% हिस्सा बेचने के लिए EoI मंगाया है. (File Photo)
NMDC-Nargarnar Steel Plan Demerger: सरकार ने एनएमडीसी (NMDC) के नगरनार इस्पात संयंत्र (Nagarnar Steel Plant) की स्ट्रैटेजिक सेल के लिए प्रारंभिक बोलियां आमंत्रित कीं. सरकार ने 50.79% हिस्सा बेचने के लिए EoI मंगाया है. निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने कहा कि एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के लिए बोलियां जमा करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2023 है. इसके लिए पूछताछ की अंतिम तारीख 29 दिसंबर 2022 है.
एनएमडीसी से एनआईएसपी अलग होने की प्रक्रिया में है और उसे एक अलग कंपनी एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (NSL) के रूप में गठित किया जाएगा. डिमर्जर के बाद एनएसएल के शेयर BSE, NSE और कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे.
इतनी है कंपनी की वैल्यू
नगरनार स्टील प्लांट की वैल्यू करीब 24,000 करोड़ रुपये है. मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के लिखित ऑर्डर में एक महीने का समय लग सकता है. NMDC को छत्तीसगढ़ में उसके निर्माणाधीन नगरनार स्टील प्लांट की बिक्री की मंजूरी अक्टूबर 2020 में कैबिनेट ने दी थी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
⚡️सरकार ने नगरनार स्टील प्लांट में हिस्सेदारी बेचने के लिए EOI मंगाया
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 2, 2022
🔸50.79% हिस्सा बेचने के लिए मंगाया EoI
🔸EoI में इंडिपेंडेंट या कंसोर्शियम में बिड किया जा सकेगा
जानिए पूरी खबर तरुण शर्मा से#ZeeBusiness 👉https://t.co/RffsUdYYfi@talktotarun #NagarnarSteelPlant #NMDC pic.twitter.com/HPyjD0NcW3
चालू वित्त वर्ष में 4.6 करोड़ टन लौह अयस्क उत्पादन का लक्ष्य
एनएमडीसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष में 4.6 करोड़ टन लौह अयस्क के उत्पादन का लक्ष्य रखा है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में दस फीसदी अधिक है. NMDC देश के महत्वाकांक्षी इस्पात उत्पादन कार्यक्रम को समर्थन देने की खातिर 2030 तक लौह अयस्क उत्पादन बढ़ाकर 10 करोड़ टन करना चाहती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:40 AM IST