Layoffs 2023: अब इस कंपनी के 3200 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, सामने आई ये वजह
इस छंटनी का सबसे ज्यादा असर बैंकिंग डिवीजन पर पड़ेगा. दरअसल, ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट में आए उतार-चढ़ाव के चलते कॉरपोरेट डीलमेकिंग एक्टिविटी में स्लोडाउन का असर पड़ा है.
Layoffs 2023: दुनियाभर में फैली मंदी की आशंका का असर अब कर्मचारियों पर भारी पड़ने लगी है. क्योंकि कंपनियां ग्लोबल स्लोडाउन के चलते छंटनी कर रही हैं. इसमें अब एक और नाम जुड़ गया है, जो कि ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी Goldman Sachs है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के CEO ने भी छंटनी को मंजूरी दे दी है. ऐसे में कंपनी के करीब 3200 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा आ गया है.
कोरोना महामारी के बाद की थी हायरिंग
जारी डीटेल्स के मुताबिक तीसरी तिमाही के अंत तक गोल्डमैन सैश की कुल कर्मचारियों की संख्या 49,100 रही. इसस पहले कंपनी ने कोरोना महामारी के बाद कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई थी. कंपनी में इस छंटनी का सबसे ज्यादा असर बैंकिंग डिवीजन पर पड़ेगा. दरअसल, ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट में आए उतार-चढ़ाव के चलते कॉरपोरेट डीलमेकिंग एक्टिविटी में स्लोडाउन का असर पड़ा है.
सालाना बोनस से पहले छंटनी
खास बात यह है कि Goldman Sachs का फैसला ऐसे समय में आया है जब बैंक सालाना बोनस का ऐलान करता है. आमतौर पर कंपनी जनवरी में बोनस का ऐलान करती है. आशंका है कि इस बार बोनस में 40% की कटौती देखने को मिल सकती है. बता दें कि कंपनी हर साल 1-5% स्टाफ की छंटनी करता है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:27 PM IST