लोगों को नौकरी दिलाने वाले इस प्लेटफॉर्म ने किया 1000 लोगों का Layoff, CEO बोले- 'इसके लिए मैं हूं जिम्मेदार', बताई वजह
ग्लोबल जॉब सर्च (Job Search) प्लेटफॉर्म Indeed ने एक बड़ी छंटनी (Layoff) करने का फैसला किया है. कंपनी अपने करीब 1000 कर्मचारियों को निकालने जा रही है, जो पूरे वर्कफोर्स का लगभग 8 फीसदी हैं.
ग्लोबल जॉब सर्च (Job Search) प्लेटफॉर्म Indeed ने एक बड़ी छंटनी (Layoff) करने का फैसला किया है. कंपनी अपने करीब 1000 कर्मचारियों को निकालने जा रही है, जो पूरे वर्कफोर्स का लगभग 8 फीसदी हैं. इस छंटनी के बारे में खुद कंपनी के सीईओ Chris Hyams ने एक लेटर लिखकर बताया है. अपने लेटर में उन्होंने कहा है कि इस स्थिति में पहुंचने के लिए वही जिम्मेदार हैं.
CEO बोले- 'इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं'
Chris Hyams ने अपने लेटर में लिखा है- 'हमारे इस स्थिति में पहुंचने के लिए मैं जिम्मेदार हूं. हम जानते हैं कि इस फैसले का लोगों की जिंदगी पर एक बड़ा असर होगा. यहां मैं कुछ बातें शेयर करना चाहता हूं, जिनकी वजह से ऐसा करना जरूरी था.' उन्होंने कहा कि यह बहुत ही मुश्किल फैसला था, लेकिन ऑर्गेनाइजेशन को बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लेना जरूरी था. देखा जाए तो यह छंटनी बिजनेस रीस्ट्रक्चरिंग का नजीता है.
क्यों करनी पड़ी छंटनी?
छंटनी करना क्यों जरूरी था, ये बताते हुए सीईओ ने पिछले साल कंपनी की तरफ से झेली गई चुनौतियों को गिनाया. उन्होंने कहा- 'पिछले साल, हम हायरिंग में ग्लोबल स्लोडाउन झेल रहे थे, जिसकी वजह से कई तिमाही में लगातार रेवेन्यू का नुकसान झेलना पड़ा. हमने अपने कर्मचारियों की संख्या कम की, कई लागत-बचत उपाय किए और कंपनी में निवेश अनुशासन स्थापित किया. ये उपाय कारगर रहे और अब हम प्रॉफिटेबिलिटी के साथ काम कर रहे हैं.'
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
उन्होंने आगे कहा- 'पिछले साल के दौरान ग्लोबल इकनॉमी कई एरिया में बेहतर हुई है, लेकिन हम अभी भी सस्टेनेबल ग्रोथ के लिए तैयार नहीं हैं. हमारी तमाम कोशिशों के बावजूद हमारा ऑर्गेनाइज बहुत ही जटिल है. अभी भी हमारे यहां बहुत सारे ऑर्गेनाइजेशनल लेयर हैं, जो कोई फैसला लेने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं. हम इसे लगातार आसान और बेहतर बनाने के ले काम कर रहे हैं, लेकिन एक बड़े बदलाव के बिना हम वहां नहीं पहुंच सकते, जहां हम पहुंचना चाहते हैं.'
कर्मचारियों को क्या मिलेगा?
कंपनी की तरफ से सभी निकाले जाने वाले कर्मचारियों को ज्यादा सेपरेशन पैकेज दिया जाएगा. इस पैकेज में सेवरेंस, हेल्थकेयर पेमेंट (जहां भी जरूरी हो), आउटप्लेसमेंट सर्विस और कुछ अन्य सुविधाएं शामिल हैं.
12:56 PM IST