बाजार खुलने पर इन 2 हॉस्पिटल स्टॉक पर रखें नजर, 128 करोड़ की हुई है एक डील
फोर्टिस मलार हॉस्पिटल लिमिटेड में गांधी नगर स्थित अपने एक अस्पताल को MGM Healthcare को 128 करोड़ रुपए में बेच दिया है. Fortis Healthcare के पास फोर्टिस मलार में 62.7% हिस्सेदारी है. बाजार खुलने पर इन दोनों स्टॉक्स पर नजर रखें.
Fortis Malar Hospitals: फोर्टिस मलार हॉस्पिटल लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि वह चेन्नई के गांधी नगर स्थित मलार अस्पताल, जमीन और भवन को 128 करोड़ रुपए में एमजीएम हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड को बेचेगी. फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने गांधी नगर, अडयार, चेन्नई में मलार अस्पताल से संबंधित अपने व्यवसाय, जमीन और भवन को एमजीएम हेल्थकेयर (MGM Healthcare) को बेचने के लिए एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने कहा कि यह सौदा लगभग 128 करोड़ रुपए में हुआ है.
62.7% हिस्सेदारी फोर्टिस हेल्थकेयर के पास है
Fortis Healthcare के पास फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स में 62.7 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके साथ, इसमें फोर्टिस मलार अस्पताल से संबंधित ओपीडी और रेडियोलॉजी कारोबार की बिक्री भी शामिल है. इसमें वह भूमि और भवन भी शामिल है जिस पर फोर्टिस मलार अस्पताल स्थित है. फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा कि इसके अलावा वर्तमान में पार्किंग परिसर के रूप में उपयोग किए जाने वाली पास की जमीन की बिक्री भी शामिल है. यह एक पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा भी है.
जनवरी 2024 तक पूरा होगा समझौता
इससे पहले, फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स लिमिटेड ने कहा था कि उसने गांधी नगर, अडयार, चेन्नई में फोर्टिस मलार अस्पताल से संबंधित अपने व्यवसाय संचालन को एमजीएम हेल्थकेयर (एमजीएम) को लगभग 45.5 करोड़ रुपए में बेचने के लिए एक पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. सौदा पूरी तरह से नकद में होगा. इसके जनवरी के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है जो कुछ शर्तों पर निर्भर है. इसमें क्रमशः फोर्टिस हेल्थकेयर और फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स दोनों के शेयरधारकों की मंजूरी शामिल है.
बाजार खुलने पर रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बाजार खुलने पर इन दोनों स्टॉक्स पर नजर रखें. इस हफ्ते Fortis Malar Hospitals Share 70 रुपए पर बंद हुआ. एक महीने में इस शेयर में 20 फीसदी और तीन महीने में 26 फीसदी का उछाल आया है. Fortis Healthcare Share इस हफ्ते 367 रुपए पर बंद हुआ. एक महीने में इस शेयर में करीब 13 फीसदी और तीन महीने में 11 फीसदी का उछाल आया है.
01:35 PM IST