रिकॉर्ड हाई बाजार में एक्सपर्ट को पसंद हैं ये 3 मिडकैप Stocks, जानें टारगेट और स्टॉप लॉस
Stock to Buy: बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार में सोमवार (8 अप्रैल) को नया रिकॉर्ड बना. बाजार के प्रमुख इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे. आज पहली बार सेंसेक्स 74670 और निफ्टी 22630 के पार निकला. बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं. इसमें निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
Long Term- Fortis Healthcare
राजेश पालिवाल ने लॉन्ग टर्म के लिए फोर्टिस हेल्थकेयर को चुना है. इस स्टॉक में अपग्रेड की कंटीन्यूटी बनी हुई है. पिछले दो-तीन हफ्तों में स्टॉक में रिकवरी का ट्रेंड बनता दिखा है. स्टॉक वापस अपने ऑलटाइम हाई की तरफ बनते दिख रहा है. स्टॉक स्ट्रक्चर बुलिश है. यहां से एक नया रैली देखने को मिल सकता है.
Stop Loss- 405
Target- 540/560
Duration- 9-12 महीने
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ये भी पढ़ें- इस तकनीक से खेती करने पर बढ़ सकता है सरसों का उत्पादन, जानिए पूरी डीटेल
Positional Term- Tejas Networks
एक्सपर्ट ने पोजिशनल टर्म के लिए तेज नेटवर्क को चुना है. स्टॉक में करेक्शन के बाद यह अपने 20 डे- 50 डे मूविंग एवरेज पर स्ट्रक्चर होते दिख रहा है. कंसिस्टेंस चार्ट में भी ब्रेक आउट दिख रहा है. स्टॉक जिस तरह करेक्शन के बाद रिवर्सल आया है, तो पोजिशनल टर्म के लिए इसमें खरीदारी की जा सकती है.
Stop Loss- 890-920
Target- 765
Duration- 3-6 महीने
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 8, 2024
Short Term- HG Infra
Positional Term- Tejas Networks
Long Term- Fortis Healthcare#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @rajeshpalviya pic.twitter.com/EOvUiX791a
Short Term- HG Infra
राजेश पालविया ने शॉर्ट टर्म के लिए HG Infra को सेलेक्ट किया है. पिछले हफ्ते स्टॉक में बड़ी खरीदारी देखने को मिली. कंसोलिडेशन चार्ट पर स्टॉक ने ब्रेक आउट किया है.
Stop Loss- 1160-1180
Target- 1055
Duration- 1-3 महीने
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह एक्सपर्ट्स द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:06 PM IST