Dividend Stocks: हेल्थकेयर सर्विस की इस स्मॉलकैप कंपनी ने जारी किया 180% का डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट समेत अन्य डीटेल
Dividend Stocks: हेल्थकेयर सर्विस की स्मॉलकैप कंपनी थायरोकेयर ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दूसरे डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 180 फीसदी यानी 18 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. जानिए रिकॉर्ड डेट कब है.
Dividend Stocks: हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी थायरोकेयर ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दूसरे डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 180 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड (Thyrocare Dividend Announcements) का ऐलान किया है. इस हफ्ते थायरोकेयर का शेयर 447 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 2365 करोड़ रुपए है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने इससे पहले मई 2022 में अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. कंपनी ने FY2023 में कुल 330 फीसदी का डिविडेंड दिया है.
Thyrocare Dividend Record Date
BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, थायरोकेयर टेक्नोलॉजी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 180 फीसदी यानी 18 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (Thyrocare Interim Dividend) का ऐलान किया है. 20 अप्रैल 2023 को रिकॉर्ड डेट (Thyrocare Dividend Record Date) तय किया गया है, जबकि डिविडेंड का पेमेंट कब किया जाएगा, इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. कंपनी ने इससे पहले मई 2022 में 150 फीसदी यानी 15 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था. FY2023 में कंपनी ने 330 फीसदी यानी 33 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.
Thyrocare Dividend History
सितंबर 2016 में लिस्टिंग के बाद से कंपनी ने अब तक कुल 11 दफा डिविडेंड (Thyrocare Dividend History) का ऐलान किया है. इसकी डिविडेंड यील्ड 3.36 फीसदी है. अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 1000 रुपए का निवेश करता है तो उसे हर साल डिविडेंड के रूप में 33.60 रुपए मिल रहे हैं.
Thyrocare Stock Performance
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
स्टॉक परफॉर्मेंस (Thyrocare Stock Performance) की बात करें तो थायरोकेयर का शेयर इस हफ्ते 447 रुपए पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1132 रुपए और न्यूनतम स्तर 415 रुपए का है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 6 फीसदी का उछाल आया है. तीन महीने में करीब 25 फीसदी, इस साल अब तक करीब 28 फीसदी, एक साल में 47 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:01 PM IST