Dividend Stocks: सन फार्मा ने जारी किया 750% का डिविडेंड, जानिए कैसा रहा Q3 रिजल्ट और कब मिलेगा पैसा
Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की दिग्गज Sun pharma ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. निवेशकों के लिए 750 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया है. जानिए इसका पेमेंट कब किया जाएगा.
Dividend Stocks: दिग्गज फार्मा कंपनी सन फार्मा ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट (Sun Pharma Q3 Results) का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 2166 करोड़ रहा. सालाना आधार पर इसमें 5.2 फीसदी की तेजी रही. एक साल पहले कंपनी का प्रॉफिट 2058 करोड़ रहा था. रिजल्ट के बाद शेयरों में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड (Sun Pharma Dividend Announcements) का भी ऐलान किया है. यह स्टॉक इस समय 1030 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1072 रुपए और न्यूनतम स्तर 789 रुपए है. कंपनी ने 750 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है.
कैसा रहा Sun Pharma का रिजल्ट
Sun Pharma का रेवेन्यू 14 फीसदी उछाल के साथ 11241 करोड़ रहा. एक साल पहले यह 9863 करोड़ का था. EBITDA 15.3 फीसदी उछाल के साथ 3004 करोड़ रहा. एक साल पहले यह 2606 करोड़ था. मार्जिन 30 बेसिस प्वाइंट्स उछाल के साथ 26.7 फीसदी रहा. एक साल पहले यह 26.4 फीसदी था.
7.50 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड
सन फार्मा ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 750 फीसदी यानी 7.50 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी है. 20 फरवरी से पहले डिविडेंड अमाउंट का पेमेंट कर दिया जाएगा. कंपनी के होल टाइम डायरेक्टर कल्याण सुदंरम सुब्रमण्यम 13 फरवरी से रिटायर हो रहे हैं.
चालू वित्त वर्ष के लिए दूसरा डिविडेंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चालू वित्त वर्ष के लिए Sun Pharma की तरफ से दूसरा डिविडेंड जारी किया गया है. इससे पहले अगस्त 2022 में कंपनी ने 3 रुपए के फाइनल डिविडेंड (Sun Pharma Dividend in August 2022) का ऐलान किया था. साल 2022 में कंपनी ने दो डिविडेंड दिया था. पहला फरवरी 2022 में 7 रुपए और दूसरा अगस्त में 3 रुपए का दिया गया था. जुलाई 2001 से अब तक कंपनी की तरफ से 27 डिविडेंड का ऐलान किया जा चुका है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:17 PM IST