Dividend Stocks: इस मिडकैप स्टॉक ने जारी किया 840% का बंपर डिविडेंड, जानिए रिकॉर्ड डेट समेत अन्य डीटेल
Dividend Stocks: प्लास्टिक प्रोडक्ट तैयार करने वाली कंपनी Kama Holdings ने चालू वित्त वर्ष के लिए तीसरे डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 840 परसेंट यानी प्रति शेयर 84 रुपए के डिविडेंड देने की घोषणा की है. जानिए रिकॉर्ड डेट समेत अन्य डीटेल.
Dividend Stocks: प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने वाली मिडकैप कंपनी कामा होल्डिंग्स ने बंपर डिविडेंड (Kama Holdings Dividend Announcements) का ऐलान किया है. इस कंपनी ने 840 फीसदी के मोटे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी की तरफ से यह तीसरा डिविडेंड जारी किया गया है. आज यह स्टॉक 0.14 फीसदी की गिरावट (Kama Holdings Share Price) के साथ 12015 रुपए के स्तर पर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 7700 करोड़ रुपए से थोड़ा ज्यादा है.
जानिए कब है रिकॉर्ड और पेमेंट डेट?
BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, 13 मार्च को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अहम बैठक हुई थी. इस बैठक में 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर पर 840 फीसदी यानी प्रति शेयर 84 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (Kama Holdings Interim Dividend) का ऐलान किया गया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 मार्च (Record Date) तय किया गया है. 11 अप्रैल 2023 तक डिविडेंड की राशि का भुगतान (Payment Date) कर दिया जाएगा. 14 मार्च को कंपनी की तरफ से TDS डिडक्शन को लेकर सूचना शेयर की गई है. इसके मुताबिक, शेयर होल्डर्स 24 मार्च तक जरूरी दस्तावेज शेयर कर दें. इसके आधार पर उचित TDS काटकर कंपनी बकाया पैसा शेयर होल्डर्स के अकाउंट में ट्रांसफर कर देगी.
इस फिस्कल में यह तीसरा डिविडेंड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कंपनी की तरफ से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह तीसरा डिविडेंड जारी किया गया है. चालू वित्त वर्ष में पहला डिविडेंड (Interim Dividend) अप्रैल 2022 में 111 रुपए का जारी किया गया था. यह फेस वैल्यु के आधार पर 1110 फीसदी होता है. उसके बाद अगस्त 2022 में 820 फीसदी यानी 82 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया. दिसंबर 2022 में कंपनी ने शेयर बायबैक किया. अब 840 फीसदी यानी 84 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया है.
इस फिस्कल अब तक 2770 फीसदी का डिविडेंड
वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक कंपनी की तरफ से कुल 2770 फीसदी यानी 277 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड (Kama Holdings Dividend History)का ऐलान किया जा चुका है. जुलाई 2003 में लिस्ट होने के बाद से यह कंपनी अब तक कुल 19 डिविडेंड की घोषणा कर चुकी है.
Kama Holdings Stock Price
आज यह स्टॉक 12015 रुपए के स्तर (Kama Holdings Stock Price) पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 14600 रुपए और न्यूनतम स्तर 8710 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 7700 करोड़ रुपए है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 1.25 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में 3.16 फीसदी और तीन महीने में 12.20 फीसदी की गिरावट आई है. एक साल में इस स्टॉक में 35 फीसदी और बीते तीन सालों में 167 फीसदी का उछाल आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:39 PM IST