Dividend Stocks: स्टील पाइप बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ने दी खुशखबरी, 250% डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स
Dividend Stocks: स्ट्रक्चरल स्टील पाइप बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ने 250% के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. जून तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है.
Dividend Stocks: स्टील पाइप बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी APL Apollo Tubes ने अपने निवेशकों के लिए एक खुशखबरी दी है. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना में कंपनी ने कहा कि मिलने वाले डिविडेंड को लेकर रिकॉर्ड डेट निश्चित कर लिया गया है. 2 सितंबर 2023 को कंपनी ने रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. 9 सितंबर को AGM की बैठक होगी जिसमें डिविडेंड पर आखिरी मुहर लगाने का काम किया जाएगा. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जो 1 फीसदी की गिरावट के साथ 17 अगस्त को 1560 रुपए (APL Apollo Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
APL Apollo Dividend Record Date
APL Apollo Tubes का फेस वैल्यु 2 रुपए है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 250 फीसदी यानी 5 रुपए के डिविडेंड का प्रस्ताव दिया था. इसी प्रस्ताव पर AGM की बैठक में मुहर लगाने का काम किया जाएगा. अगर एजीएम की बैठक में डिविडेंड देने का फैसला किया जाता है तो उसके 30 दिनों के भीतर इसका भुगतान कर दिया जाएगा. इस कंपनी ने इससे पहले सितंबर 2022 में प्रति शेयर 3.5 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था.
APL Apollo Q1 Results
अगस्त के पहले हफ्ते में कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. इस तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा है. कंपनी ने रिकॉर्ड सेल्स वॉल्यूम दर्ज किया है. सेल्स वॉल्यूम सालाना आधार पर 56 फीसदी उछाल के साथ 6.62 लाख टन रहा. रेवेन्यू 32 फीसदी उछाल के साथ 4545 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में 58 फीसदी की तेजी रही और यह 307 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 60 फीसदी उछाल के साथ 193.6 करोड़ रुपए रहा. कैश प्रॉफिट 56 फीसदी उछाल के साथ 2.3 बिलियन रुपए रहा.
APL Apollo Fundamentals
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
फंडामेंटल की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में यह 2.4 बिलियन रुपए था जो बढ़कर 2.8 बिलियन रुपए पर पहुंच गया. रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 23 फीसदी रहा जबकि रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड ROCE 28.8 फीसदी रहा. कंपनी स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब बनाने का काम करती है. कंपनी का कहना है कि FY2023 में यह बाजार 4.2 मिलियन टन का था. 2023 तक यह बढ़कर 16 मिलियन टन पर पहुंचने का अनुमान है. यह अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है और 55% मार्केट शेयर इसके पास है. कंपनी के कर्ज में बड़ी कमी आई है. डेट इक्विटी रेशियो घटकर 0.1 फीसदी पर आ गया है.
APL Apollo Share Performance
यह शेयर 1560 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 1638 रुपए और लो 941 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 43300 करोड़ रुपए के करीब है. कंपनी के ग्रोथ की बात करें तो पांच सालों में मार्केट कैप 34.3 बिलियन से बढ़कर 334 बिलियन रुपे के करीब यानी 10 गुना बढ़ गया. इस स्टॉक में एक महीने में 13 पीसदी, तीन महीने में 35 फीसदी और इर साल अब तक 43 फीसदी का उछाल आया है. तीन साल में 585 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:06 PM IST