Dividend Stocks: ₹100 से सस्ता SmallCap शेयर दे रहा 100% डिविडेंड, नोट करें रिकॉर्ड डेट; Q1 में ₹50.5 करोड़ मुनाफा
Dividend Stocks: केमिकल्स बनाने वाली की कंपनी भंसाली इंजीनियरिंग ने FY24 के लिए निवेशकों को 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है.
Dividend Stocks: स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी कंपनी भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स लिमिटेड (Bhansali Engg Polymers) ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 100 फीसदी अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. बुधवार (13 जुलाई) को बोर्ड की बैठक में अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी गई. कंपनी ने अपने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 50.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
Bhansali Engg: 100% डिविडेंड का ऐलान
केमिकल्स बनाने वाली की कंपनी भंसाली इंजीनियरिंग ने FY24 के लिए निवेशकों को 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 100 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 26 जुलाई 2023 तय की गई है. वहीं, डिविडेंड का भुगतान 4 अगस्त 2023 को इससे पहले होगा. BSE पर 13 जुलाई को कंपनी का मार्केट कैप 2,451 करोड़ रुपये रहा. 12 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 98 रुपये था.
Bhansali Engg Polymers: कैसे रहे Q1 नतीजे
Bhansali Engg Polymers ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजों का ऐलान किया है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसो प्रॉफिट 50.5 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल जून तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 47.7 करोड़ रुपये था. कंपनी की कंसो इनकम सालाना आधार पर 337 करोड़ से घटकर 294 करोड़ रुपये रह गई. वहीं, जून 2023 तिमाही के दौरान कंपनी का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 60.3 करोड़ से घटकर 56.5 करोड़ रुपये रह गया. इस अवधि में कंपनी का मार्जिन 17.8 फसीदी से बढ़कर 19.2 फीसदी हो गया. कंपनी ने निवेशकों को 1 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:25 AM IST