इस स्टॉक ने 3 साल में दिया 210% रिटर्न, अब निवेशकों को देगा Dividend और Bonus Share का तोहफा
Dividend Stock: देश के दिग्गज निवेशक और डी-मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक शामिल है.
(File Image)
(File Image)
Advani Hotels & Resorts Share Price: देश के दिग्गज निवेशक और डी-मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) के पोर्टफोलियो में शामिल आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (इंडिया) लिमिटेड (Advani Hotels & Resorts) निवेशकों को डबल तोहफा दे सकता है. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स बोर्ड बैठक में डिविडेंड (Dividend) और बोनस शेयर (Bonus Share) का ऐलान कर सकता है. कंपनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 29 जनवरी 2024 को होने वाली है.
Dividend और Bonus Share को मंजूरी संभव
आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि 29 जनवरी 2024 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी. इस बैठक में 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी करने पर विचार होगा. इसके साथ ही बोर्ड अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) और बोनस शेयर (Bonus Share) को भी मंजूरी दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: 7 साल में तीसरी बार मुफ्त शेयर देगी ये कंपनी, भाव 50 रुपये से कम, 3 साल में 1380% का दमदार रिटर्न
कंपनी में राधाकिशन दमानी की 4.18% हिस्सेदारी
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Advani Hotels & Resorts शेयरहोल्डिंग पैटर्न्स के मुताबिक, कंपनी में दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी की 4.18 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 19,30,009 शेयर हैं. कंपनी डेट फ्री है. आपको बता दें कि Advani Hotels & Resorts (India) अपनी फ्लैगशिप Caravela Beach Resort लग्जरी फाइल स्टार डिलक्स के साथ कारोबार करती है.
Advani Hotels & Resorts Share Price History
आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (Advani Hotels & Resorts) के स्टॉक रिटर्न की बात करें, तो 1 हफ्ते में यह 26%, 1 महीने में 38% और 3 महीने में 48% तक उछला है. जबकि 6 महीने में स्टॉक में 55% और 1 साल में 89% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, 3 साल में स्टॉक 210 फीसदी तक बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 657.01 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 144 और लो 66.75 है. 25 जनवरी को स्टॉक 2.86 फीसदी बढ़कर 142.15 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- Padma Shri: कृषि क्षेत्र में योगदान के लिए इन किसानों को मिला अवॉर्ड
(डिस्क्लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:09 PM IST