Dividend Income: इन 2 PSUs ने कराई तगड़ी कमाई, सरकार को मिला ₹2642 करोड़ डिविडेंड
Dividend Income: कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए बताया है कि भारत सरकार को इन दोनों PSUs कंपनियों से 2642 करोड़ रुपए की डिविडेंड आय हुई है.
सरकार मिली डिविडेंड इनकम
सरकार मिली डिविडेंड इनकम
Dividend Income: देश के दो बड़े पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSUs) से केंद्र सरकार को हजार करोड़ रुपए की कमाई हुई है. ये कंपनियां हैं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL). इन दोनों ही कंपनियों ने सरकारी खजाने में हजारों करोड़ रुपए की कमाई कराई है. डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक असेट मैनेजमेंट यानी DIPAM के सचिव ने X पोस्ट से इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए बताया है कि भारत सरकार को इन दोनों PSUs कंपनियों से 2642 करोड़ रुपए की डिविडेंड आय हुई है.
IOCL, BPCL से मिली डिविडेंड आय
DIPAM सचिव ने X पोस्ट से जानकारी दी. पोस्ट में बताया गया है कि भारत सरकार को IOCL से 2182 करोड़ रुपए और बीपीसीएल (BPCL) से 460 करोड़ रुपए की डिविडेंड इनकम हुई है. इन दोनों कंपनियों की ओर से भारत सरकार को कुल 2642 करोड़ रुपए की कुल डिविडेंड आय (Dividend income) हुई है.
Government has respectively received about Rs 2182 crore and Rs 460 crore from IOCL and BPCL as dividend tranches. pic.twitter.com/PLcIlnpc7f
— Secretary, DIPAM (@SecyDIPAM) September 11, 2023
इन दोनों कंपनियों से जुलाई में मिला था डिविडेंड
बता दें कि इससे पहले जुलाई महीने में भी भारत सरकार को 2 कंपनियों से डिविडेंड की कमाई हुई थी. इसमें राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा कोष लिमिटेड (NIIF) और ECGC शामिल हैं. इन दोनों से सरकार को डिवडेंड किस्तों के रूप में 3400 करोड़ रुपये से ज्यादा हासिल हुए हैं. सरकार चालू वित्त वर्ष में अब तक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से लाभांश के तौर पर 5,200 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.
SBI समेत ये PSU कंपनियां दे चुकी हैं डिविडेंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वित्त मंत्री को SBI से 5740 करोड़ रुपए का डिविडेंड चेक मिला है. जो किसी भी वित्त वर्ष में दिया गया सबसे अधिक डिविडेंड अमाउंट है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए शेयर धारकों को हर शेयर पर 1130 फीसदी यानी प्रति शेयर 11.30 रुपए का डिविडेंड दिया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 31 मई 2023 था.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 795.94 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है. बैंक ने बयान में कहा कि यह बैंक द्वारा सरकार को दिया गया अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:31 PM IST