Defence PSU का प्रॉफिट 68% घटा , इस हफ्ते 12% टूटा स्टॉक; निवेशक रखें नजर
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की मिनिरत्न कंपनी Mishra Dhatu Nigam ने दिसंबर तिमाही में कमजोर रिजल्ट जारी किया. प्रॉफिट 68 फीसदी घटा जबकि मार्जिन पर भी दबाव है. इस हफ्ते शेयर 12 फीसदी टूट चुका है.
Defence PSU Stock: मिनिरत्न डिफेंस पीएसयू मिश्रधातु निगम लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38.50 करोड़ रुपए से घटकर 12.50 करोड़ रुपए पर आ गया. यह 68 फीसदी की बड़ी गिरावट है. इनकम सालाना आधार पर 252 करोड़ रुपए रही और यह 8.85 % ज्यादा रहा. यह स्टॉक साढ़े पांच फीसदी की गिरावट के साथ 460 रुपए (Mishra Dhatu Nigam Share Price) पर बंद हुआ. बाजार को कमजोर रिजल्ट का अनुमान लग गया था.
Mishra Dhatu Nigam Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मिश्रधातु निगम लिमिटेड का EBITDA सालाना आधार पर 65.7 करोड़ रुपए से घटकर 35.9 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 28.4% से घटकर 14.3% पर आ गया. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 53.81 करोड़ रुपए से घटकर 18.92 करोड़ रुपए पर आ गया.
Mishra Dhatu Nigam का ऑर्डर बुक 1762 करोड़
1 जनवरी 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 1762.40 करोड़ रुपए है. FY24 के 9 महीनों की बात करें तो टर्नओवर सालाना आधार पर 26.51% उछाल के साथ 667.18 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 126.09 करोड़ रुपए से घटकर 66.29 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 89.76 करोड़ रुपए से घटकर 44.88 करोड़ रुपए रहा.
Mishra Dhatu Nigam Share Pric History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Mishra Dhatu Nigam के शेयर में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. इस हफ्ते यह शेयर करीब 13 फीसदी टूट चुका है. क्लोजिंग आधार पर एक महीने में इस स्टॉक का रिटर्न 16 फीसदी, तीन महीने का 27 फीसदी, इस साल अब तक 10 फीसदी और एक साल का 130 फीसदी है.
09:17 PM IST