मल्टीबैगर Defence PSU पर आई बड़ी खबर; सरकार बेच सकती है हिस्सेदारी, सालभर में दिया 194% रिटर्न
Mazagon Dock Disinvestment: सरकार MazagonDock Shipbuilders में अपने हिस्से का विनिवेश के बारे में सोच रही है. सरकार की इसमें 84.83% हिस्सेदारी है.
Mazagon Dock Disinvestment: डिफेंस पीएसयू मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड से जुड़ी बड़ी खबर है. ज़ी बिजनेस की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, सरकार MazagonDock Shipbuilders में अपने हिस्से का विनिवेश के बारे में सोच रही है. सरकार का मानना है कि बाकी डिफेंस कंपनी में जो मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग (MPS) नियमों को पूरा कर रही है. केवल यही एक डिफेंस पीएसयू बची है जिसमें सरकार की हिस्सेदारी 84.83% है. आपको बता दें कि डिफेंस पीएसयू स्टॉक ने एक साल में 194 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
सरकार MPS नियम को लेकर अब काफी सख्त
सूत्रों के मुताबिक, सरकार Mazagon Dock Shipbuilders में MPS नियम पूरा करने के लिए हिस्सा बेचने पर विचार कर रही है. कंपनी में करीब 9% हिस्सा अलग-अलग चरणों में बेचने पर सरकार का विचार है. सरकार MPS नियम को लेकर अब काफी सख्त है. सरकार ने हाल में लिस्ट हुई डिफेंस कंपनियों में MPS नियम पूरा किया है. सरकार की Mazagon Dock में 84.83% हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने से पहले इस कंपनी के आए नतीजे; Q4 में मुनाफा घटा, निवेशकों के लिए 100% डिविडेंड का किया ऐलान
Mazagon Dock- क्या करें निवेशक?
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
एक्सपर्ट के मुताबिक, शेयरधारक Mazagon Dock को होल्ड कर रखें. लॉन्ग टर्म के नजरिए से खरीदारी कर सकते हैं. निवेशक अपने पोर्टफोलियो में इसे जरूर रखें.
Mazagon Dock Share Price History
मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू स्टॉक का 52 वीक हाई 2,490 और लो 706.35 है. कंपनी का मार्केट कैप 43,796.98 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 1 फीसदी और 1 महीने में 15 फीसदी बढ़ा है. हालांकि, दो हफ्ते में 4 फीसदी, 3 महीने में 8 फीसदी और इस साल 5 फीसदी लुढ़का है. पिछले एक साल में शेयर 194 फीसदी, 2 वर्ष में 561 फीसदी और 3 साल में 1026 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:00 PM IST