तेजी के मार्केट में आया इस डिफेंस PSU का रिजल्ट, Q1 में ₹41 करोड़ प्रॉफिट; स्टॉक ने 5 साल में दिया 210% रिटर्न
Bharat Dynamics Q1FY24 Results: रक्षा क्षेत्र की कंपनी ने पिछले साल जून तिमाही में 39.8 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था. नतीजों के बाद भारत डायनेमिक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. हालांकि, आज के सेशन (4 अगस्त) में बाजार में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है.
Bharat Dynamics Q1FY24 Results: डिफेंस सेक्टर की PSU कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics) ने अप्रैल-जून 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. पहली तिमाही (Q1FY24) के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 5 फिीसदी बढ़कर 41.8 करोड़ रुपये हो गया. जबकि, रक्षा क्षेत्र की कंपनी ने पिछले साल जून तिमाही में 39.8 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था. नतीजों के बाद भारत डायनेमिक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. हालांकि, आज के सेशन (4 अगस्त) में बाजार में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है.
भारत डायनेमिक्स ने शेयर बाजार को बताया कि जून 2023 तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 57.2 फीसदी गिरकर 297.7 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का रेवैन्यू 694.8 करोड़ रुपये था. कंपनी ने बताया कि तिमाही के दौरान EBITDA लॉस 32.8 करोड़ रुपये रहा. जबकि पिछले साल 42 करोड़ का EBITDA कंपनी ने दर्ज किया था.
Bharat Dynamics: शेयर में गिरावट
तेजी वाले मार्केट में आए डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड के नतीजों के बाद शेयर लाल निशान में आ गया. सेशन के दौरान 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. इस कंपनी ने लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते 5 साल में कंपनी का रिटर्न 210 फीसदी से ज्यादा है. जबकि 2023 में अब तक शेयर करीब 25 फीसदी उछल चुका है. शुक्रवार को कारोबार के आखिर में शेयर 2.28 फीसदी गिरकर 1,163 रुपये पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
03:45 PM IST