कंस्ट्रक्शन कंपनी को NHAI से मिला ₹2498 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Construction Stock: क्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी को नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से अयोध्या बाईपास के कंस्ट्रक्शन के लिए LOA मिला है.
Ceigall India Share Price: पिछले महीने लिस्ट हुई सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी को Ceigall India को दो बड़े ऑर्डर हासिल हुए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी को नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से अयोध्या बाईपास के कंस्ट्रक्शन के लिए LOA मिला है. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 2498.5 करोड़ रुपये है. बता दें कि Ceigall India का शेयर पिछले महीने 8 अगस्त को लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 4.49% प्रीमियम पर 419 रुपये और BSE पर शेयर 3% प्रीमियम पर 413 रुपये पर लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 401 रुपये प्रति शेयर था. मंगलवार (24 सितंबर) को शेयर 0.73 फीसदी गिरकर 389.25 के स्तर पर बंद हुआ है.
Ceigall India: ₹2498.5 करोड़ का ऑर्डर
बीएसई पर एक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, सीगल इंडिया लिमिटेड को मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 4/6 लेन दक्षिणी अयोध्या बाईपास और 4/6 लेन उत्तरी अयोध्या बाईपास के कंस्ट्रक्शन के लिए लेटर ऑफ अप्सेंटेस (LOA) मिला है. बाईपास की लंबाई 5 किलोमीटर से 32.172 किलोमीटर होगी.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 18th Installment: किसानों को कब मिलेंगे ₹2 हजार? ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
उत्तरी बाईपास की कुल लंबाई 35.40 किलोमीटर होगी. 4/6-लेन दक्षिणी अयोध्या बाईपास की कंस्ट्रक्शन कॉस्ट 1,299.20 करोड़ रुपये है. 4/6-लेन उत्तरी अयोध्या बाईपास के कंस्ट्रक्शन की लागत 1,119.30 करोड़ रुपये है. यह प्रोजेक्ट 24 महीनों के लिए हाइब्रिड एन्युटी मोड में संचालित की जाएगी.
Ceigall India: 2 हफ्ते में 5% चढ़ा
Ceigall India का शेयर एक हफ्ते में 3 फीसदी और 2 हफ्ते में 5 फीसदी चढ़ा है. जबकि एक महीने में शेयर 3 फीसदी गिरा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 425 रुपये है, जो इसने 8 अगस्त 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 368 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 6,780.92 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: ऐसे किसानों को नहीं मिलेंगे 18वीं किस्त के ₹2 हजार, चेक करें कहीं आप तो नहीं इसमें
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:24 PM IST