Ceigall India IPO: पहले दिन 0.23x भरा आईपीओ, जानें पैसा लगाना है या नहीं
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Aug 01, 2024 05:12 PM IST
Ceigall India IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी Ceigall India Limited का IPO (Initial Public Offer) खुल गया है. कंपनी का आईपीओ 1 अगस्त से खुला है और 5 अगस्त को बंद होगा, इसके लिए प्राइस बैंड 380 से 401 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. पहले दिन कंपनी के ऑफर को कुल 0.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. ढांचागत क्षेत्र की कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड ने लुधियाना की कंपनी है, इसने 1,253 करोड़ रुपये मूल्य के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की घोषणा की थी.
1/4
कितना बड़ा है IPO?
कंपनी के आईपीओ में 684.25 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों की पेशकश के अलावा प्रमोटर्स और व्यक्तिगत शेयरधारकों की तरफ से 568.41 करोड़ रुपये मूल्य के 1.42 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर सीगल इंडिया के आईपीओ का साइज 1,252.66 करोड़ रुपये है. इसमें प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की इकाइयों के अलावा व्यक्तिगत शेयरधारक कंवलदीप सिंह लूथरा अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.
2/4
Ceigall India IPO में निवेश करें या नहीं?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में निवेश को लेकर कहा कि जोखिम लेने वाले निवेशक लंबी अवधि के लिए इस ऑफर में पैसा लगा सकते हैं. उन्होंने पॉजिटिव और निगेटिव पर भी बात की. उन्होंने कहा कि कंपनी की पिछले 3 साल की रेवेन्यू ग्रोथ बहुत अच्छी रही है. RoE और Book to Bill इंडस्ट्री में सबसे अच्छे रहे हैं. IPO से जो रकम जुटेगी, उससे कर्ज घटने से कंपनी को करीब 50 करोड़ की बचत होगी.
TRENDING NOW
3/4
क्या है निगेटिव?
4/4