Byju's के नए सीएफओ होंगे अजय गोयल, कंपनी के वित्तीय संचालन को और मजबूत करने के लिए की नियुक्ति
BYJU's Appoints Ajay Goel: वेदांता, जीई, कोका कोला और नेस्ले जैसी कंपनियों के साथ काम कर चुके गोयल बायजूस की वित्तीय रणनीति और प्रबंधन का जिम्मा संभालेंगे.
BYJU's Appoints Ajay Goel: एडटेक कंपनी बायजूस ने अजय गोयल को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) के तौर पर नियुक्त किया है. इसके पीछे का मकसद कंपनी के वित्तीय संचालन को मजबूत करना और असंख्य समस्याओं के बीच लाभ हासिल करना है. बता दें कि वेदांता, जीई, कोका कोला और नेस्ले जैसी कंपनियों के साथ काम कर चुके गोयल बायजूस की वित्तीय रणनीति और प्रबंधन का जिम्मा संभालेंगे. बायजूस के संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन ने कहा कि शानदार एक्सपीरियंस और स्किल सेट के साथ अजय गोयल चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के लिए परफेक्ट कैंडिडेट हैं क्योंकि हम इस नए फेज में ग्रोथ को जारी रखना चाहते हैं.
इससे पहले वेदांता में दी थी सेवा
बता दें कि अजय गोयल ने बायजूस ज्वाइन करने से पहले वेदांता लिमिटेड में अपनी सेवाएं दी थी. गोयल स्ट्रैटेजी डेवलपमेंट, कैपिटल प्लानिंग और फाइनेंशियल एनालिस्ट पर फाउंडर्स और सीनियर लीडरशिप के साथ मिलकर काम करेंगे. इससे पहले एक अमेरिकी कंपनी ने कंपनी के मूल्यांकन को कम किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी का मूल्याकंन घटा
वहीं कंपनी पहले ही मार्च 2023 की डेडलाइन को लाभ हासिल करने से चूक चुकी है, जैसा कि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी कमाई में कल्पना की थी. पिछले महीने, न्यूयॉर्क स्थित निवेश फर्म ब्लैकरॉक ने एक प्राइवेट एक्सेसमेंट में एडटेक प्रमुख बायजूस का मूल्यांकन 22 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन से घटाकर 11.15 बिलियन डॉलर कर दिया था.
ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के राजेश मित्तल संभालेंगे Isuzu Motors इंडिया की कमान, डिप्टी प्रेसिडेंट के तौर पर दे रहे थे सर्विस
फाइलिंग का हवाला देते हुए द आर्क में एक रिपोर्ट के अनुसार, बायजूस भारत का सबसे बड़ा स्टार्टअप है. अगर अन्य निवेशक ब्लैकरॉक को फॉलो करते हैं तो यह 2016 में फ्लिपकार्ट के बाद भारतीय डिकैकॉर्न के पहले बड़े डाउनग्रेड में बदल सकता है. ब्लैक रॉक ने 2020 में 12 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर एडटेक जायंट की कैप टेबल में प्रवेश किया था. इसकी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से कम है.
लेटेस्ट फंडिंग राउंड जल्द हो जाएगा बंद
बायजूस फ्लैट वैल्यूएशन पर 250 मिलियन डॉलर जुटाने के लिए एडवांस स्टेज पर है. यह 1.2 बिलियन डॉलर के सावधि ऋण को चुकाने और 2023 में लाभ हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा है. लेटेस्ट फंडिंग राउंड अंतिम चरण में है और कुछ ही हफ्तों में जल्द ही बंद हो जाएगा. एडटेक कंपनी कोडिंग प्लेटफॉर्म व्हाइटहैट जूनियर को भी बंद कर रही है, जिससे कंपनी ने पुनर्गठन और लागत में कटौती के हिस्से के रूप में 300 मिलियन डॉलर में हासिल किया था.
04:04 PM IST