इस Miniratna कंपनी को मिला रूस से बड़ा ऑर्डर, निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले
मिनिरत्न कंपनी BEML को रसियन कंपनी से करीब 20 मिलियन डॉलर के निर्यात का ऑर्डर मिला है. कंपनी का ऑर्डर बुक बढ़कर करीब 15000 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है.
मिनिरत्न कंपनी BEML Limited को रूस से बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को रूस की दिग्गज कंपनी KAMSS से 19.71 मिलियन डॉलर के निर्यात का ऑर्डर मिला है. भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड रसियन कंपनी को Dozer BD355 का निर्यात करेगी. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, इस कॉन्ट्रैक्ट को अलग-अलग फेज में पूरा किया जाएगा, जिसकी शुरुआत इसी महीने होगी. कंपनी को पर्चेज ऑर्डर मिल चुका है. यह शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 2102 रुपए पर बंद हुआ. इस शेयर में करीब 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
अगस्त में अब तक 3278 करोड़ का ऑर्डर मिला
इसी हफ्ते कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से 101 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. उससे पहले 7 अगस्त को कंपनी को बेंगलुरू रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से 3177 करोड़ रुपए के रोलिंग स्टॉक का ऑर्डर मिला था. मई में वह बेंगलुरू मेट्रो की तरफ से 318 कोच की सप्लाई में सबसे कम बोली लगाई थी.
जून में 808 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था
उससे पहले जून में कंपनी को 385 करोड़ का ऑर्डर मिला था जिसमें उसे हाई मोबिलिटी व्हीकल की सप्लाई करनी थी. यह ऑर्डर 28 जून को मिला था. उससे पहले 23 जून को उसे मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से 423 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला था.
ऑर्डर बुक 15000 करोड़ रुपए के करीब पहुंचा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
BSE को शेयर की गई सूचना में कंपनी ने जून तिमाही के लिए ऑर्डर बुक की जानकारी दी थी वह 30 जून 2023 के आधार पर 9800 करोड़ रुपए का है. अगस्त में मिले ऑर्डर और आज के के ऑर्ड को जोड़े दें तो कंपनी का ऑर्डर बुक 15000 करोड़ रुपए के करीब पहुंच जाता है.
BEML share performance
एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 4 फीसदी, एक महीने में 16 फीसदी, तीन महीने में 49 फीसदी, इस साल अब तक 43 फीसदी, एक साल में 17 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 197 फीसदी है.
BEML करती क्या है
यह पीएसयू कंपनी डिफेंस एंड एयरोस्पेस, रेलवे, कंस्ट्रक्शन सेगमेंट में काम करती है. इंटिग्रेटेड गाइडेड मिसाइल में इस कंपनी का अहम रोल है और इसके लिए यह ग्राउंड सपोर्ट व्हीकल उपलब्ध करवाती है. आर्मी के लिए यह रॉकेट लॉन्चर, पृथ्वी मिसाइल लॉन्चर जैसे दर्जनों प्रोडक्ट्स बनाती है.यह सेना के लिए ऑफरोड मोबिलिटी व्हीकल बनाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:17 PM IST