Bank of Baroda Q1 Results: मार्केट बंद होने के बाद PSU बैंक ने जारी किया रिजल्ट, शुद्ध मुनाफा 9 फीसदी बढ़ा
Bank of Baroda Q1 Results: Bank of Baroda को जून तिमाही में कुल 4,458 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. ये नतीजे पिछले साल की समान अवधि से 9 फीसदी अधिक है.
Bank of Baroda Q1 Results: मार्केट बंद होने के बाद दिग्गज सरकारी बैंक Bank of Baroda ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. BoB को जून तिमाही में कुल 4,458 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. ये नतीजे पिछले साल की समान अवधि से 9 फीसदी अधिक है. वहीं, बैंक का नेट NPA में रेश्यो पिछले साल के मुकाबले 078 के मुकाबले 0.69 फीसदी हो गया.
बैंक ऑफ बड़ौदा का तिमाही नतीजा
BoB ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि जून तिमाही में बैंक को 6.19 फीसदी ग्रोथ के साथ 4727.81 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ है. बैंक ने बताया कि उसकी कोर नेट इंटरेस्ट इनकम 8.1 फीसदी की कम अग्रिम वृद्धि के कारण 5.5 फीसदी बढ़ी और शुद्ध ब्याज मार्जिन 0.09 प्रतिशत कम होकर 3.18 प्रतिशत हो गया. तिमाही में बैंक का ओवरऑल डिपॉजिट ग्रोथ 8.9 फीसदी रही.
बैंक के NPA में आया सुधार
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अप्रैल-जून 2024 के दौरान ग्रॉस एनपीए (Gross NPA) घटकर 2.88 फीसदी पर आ गया. पिछले साल की समान तिमाही में यह 3.51 फीसदी था. वहीं, नेट एनपीए (NNPA) 0.69 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 0.78 फीसदी था.
Bank of Baroda स्टॉक अपडेट
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयर की बात करें तो बुधवार को कारोबार बंद होने के समय बैंक का शेयर 1.75 अंकों की गिरावट के साथ 254.50 पर कारोबार कर रहा था. बैंक के निवेशकों को पिछले एक साल में 25 फीसदी और 6 महीने में 2.79 फीसदी का रिटर्न मिला है. बैंक के स्टॉक का 52वीक हाई 299.70 और 52 वीक लो 185.75 है.
07:29 PM IST