Q4 में 79 फीसदी उछला दिग्गज फार्मा कंपनी का मुनाफा, सालभर में दिया 100% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
Aurobindo Pharma Q4 Results: देश की दिग्गज फार्मा कंपनी अरबिंदो फार्मा ने शनिवार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में लगभग 80 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. साथ ही रेवेन्यू में भी उछाल दर्ज की गई है.
Aurobindo Pharma Q4 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी अरबिंदो फार्मा ने वीकेंड में वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. मार्च तिमाही में कंपनी के मुनाफा में सालाना आधार पर 79.6 फीसदी का बड़ा उछाल आया है. हालांकि, इस अवधि में कंपनी के रेवेन्यू में 17.1 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. भारत के अलावा विदेश खासकर अमेरिका और इंग्लैंड के बाजार में कंपनी के रेवेन्यू में लगभग 21.6 फीसदी (YoY) और 10.4 फीसदी (YoY) की बढ़ोत्तरी हुई है. इसके अलावा बोर्ड ने के.नित्यानंद रेड्डी को एक बार फिर कंपनी का वाइस चेयरमैन और एमडी नियुक्त किया है.
Aurobindo Pharma Q4 Results: मार्च तिमाही में 909 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा
अरबिंदो फार्मा की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफा 506 करोड़ रुपए से बढ़कर 909 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, तीसरी तिमाही के मुकाबले में इसमें 2.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 936 करोड़ रुपए था. वहीं, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 64.6 फीसदी बढ़कर 3,173 करोड़ रुपए रहा है. FY2023 में कंपनी का मुनाफा 1927 करोड़ रुपए था.
Aurobindo Pharma Q4 Results: रेवेन्यू में आया उछाल, कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर भी अच्छी खबर
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक सालाना आधार पर अरबिंदो फार्मा का रेवेन्यू 6,473 करोड़ रुपए से बढ़कर 7580 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, पूरे वित्त वर्ष कंपनी का रेवेन्यू 16.7 फीसदी बढ़ा है. FY24 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 24,855 करोड़ रुपए से बढ़कर 29,002 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, कामकाजी मुनाफे की बात करें तो चौथी तिमाही में ये सालाना आधार पर 1002 करोड़ रुपए से बढ़कर 1687 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2024 में 3,758 करोड़ रुपए से बढ़कर 5843 करोड़ रुपए (YoY) रहा है.
Aurobindo Pharma Q4 Results: तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 100 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान अरबिंदो फार्मा का शेयर BSE पर 0.51 फीसदी चढ़कर 1235.05 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 1233.60 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1245.70 रुपए और 52 वीक लो 584.65 रुपए है. पिछले छह महीने में अरबिंदो फार्मा ने 21.40 फीसदी और पिछले एक साल में 100.63 फीसदी रिटर्न दिया है. फार्मा कंपनी का मार्केट कैप 72.37 हजार करोड़ रुपए है.
09:35 PM IST