Pharma Stock 2-3 दिन में कराएगा कमाई, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक; 3 महीने में 30% भागा
Pharma Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Pharma Stock अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) को टेक्निकल पिक चुना है.
Pharma stock to buy
Pharma stock to buy
Pharma Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार वार (14 अगस्त) को तेजी रही. रेंजबाउंड मार्केट में टेक्निकल चार्ट पर कुछ स्टॉक्स में अच्छा मूवमेंट नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Pharma Stock अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) को टेक्निकल पिक चुना है. ब्रोकरेज ने Aurobindo Pharma को 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
भारतीय शेयर बाजार बुधवार (14 अगस्त) को पूरा दिन सीमित दायरे में कारोबार करते नजर आए. वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार Wait & Watch के मूड में नजर आए. दिन भर सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद बाजार हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी 4 अंक चढ़कर 24,143 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 149 अंक चढ़कर 79,105 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 104 अंक गिरकर 49,727 पर बंद हुआ.
Aurobindo Pharma: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Aurobindo Pharmaको टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने अगले 2-3 दिन के लिए इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 1600 रुपये है. 14 अगस्त 2024 को शेयर 1519 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 5-6 फीसदी उछल सकता है.
Aurobindo Pharma: 1 महीने में 16% उछला शेयर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बुधवार को Aurobindo Pharma में हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई. बीते 1 साल में शेयर ने करीब 75 फीसदी रिटर्न दे चुका है. इस साल अब तक शेयर में 40 फीसदी रिटर्न मिला है. वहीं, 6 महीने में स्टॉक ने 52 फीसदी और 3 महीने में 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में शेयर करीब 15 फीसदी उछल चुका है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 1,532.85 और लो 815.15 है. कंपनी का मार्केट कैप 89,015 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:21 PM IST