वीकेंड में दिग्गज फार्मा कंपनी ने जारी किए नतीजे, Q2 में 8% बढ़ा मुनाफा, शेयर पर रखें नजर
Aurobindo Pharma Q2 Results: अरबिंदो फार्मा ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मुनाफा आठ फीसदी बढ़ा है. साथ ही रेवेन्यू और कामकाजी मुनाफे में भी बढ़ोतरी हुई है.
Aurobindo Pharma Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी अरबिंदो फार्मा का दूसरी तिमाही में मुनाफा और रेवेन्यू में आठ फीसदी का इजाफा हुआ है. हालांकि, पहली तिमाही के मुकाबले नेट प्रॉफिट में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वीकेंड में कंपनी ने शेयर बाजार को अपने रिजल्ट्स की जानकारी दी है. 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर भी मजबूती दर्ज की है. साथ ही कंपनी का मार्जिन भी बढ़ा है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान अरबिंदो फार्मा का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ.
Aurobindo Pharma Q2 Results: 817 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का नेट प्रॉफिट
अरबिंदो फार्मा की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 30 सितंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 817 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 752 करोड़ रुपए था. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 918 करोड़ रुपए था. वहीं, दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 7,219 करोड़ रुपए से बढ़कर 7,796 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में नेट प्रॉफिट 751.94 करोड़ रुपए से बढ़कर 816.95 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है.
Aurobindo Pharma Q2 Results: कामकाजी मुनाफे में मजबूती
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक अरबिंदो फार्मा का सितंबर तिमाही में कामकाजी मुनाफा 1,566 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 1,402 करोड़ रुपए था. इसके अलावा मार्जिन सालाना आधार पर 19 फीसदी से बढ़कर 20.1 फीसदी हो गया है. अरबिंदो फार्मा के अमेरिका के रेवेन्यू में 4.3 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है और ये 3530 करोड़ रुपए हो गया है. इस तिमाही में कंपनी ने 14 प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है.
Aurobindo Pharma Q2 Results: अरबिंदो फार्मा के शेयर में गिरावट, सालभर में दिया 39.36% रिटर्न
TRENDING NOW
शुक्रवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान अरबिंदो फार्मा का शेयर 1.70 फीसदी और 22.95 अंकों की गिरावट के साथ 1327.55 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.90 % या 25.60 अंक टूटकर 1,325 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,592 रुपए और 52 वीक लो 903.50 रुपए है. इस साल कंपनी के शेयर में 22.67% की तेजी दर्ज की गई है. पिछले छह महीने में 18.80% और पिछले एक साल में 39.36% रिटर्न दिया है.
09:52 PM IST