महारत्न PSU ने दिया बड़ा अपडेट, उत्पादन बढ़ाने के लिए 119 प्रोजेक्ट्स पर खर्च करेगी ₹133576 करोड़, 1 साल में 120% रिटर्न
Coal Indian Share: दुनिया की सबसे बड़ी खनन कंपनी ने अपनी हालिया सालाना रिपोर्ट में कहा कि ये परियोजनाएं कार्यान्वयन के अलग-अलग चरण में हैं और उत्पादन क्षमता बढ़ाने व भविष्य की कोयला मांग को पूरा करने के लिए कंपनी की ‘सक्रिय रणनीति’ का हिस्सा हैं.
Coal Indian Share: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) 89.6 करोड़ टन सालाना क्षमता और 1,33,576 करोड़ रुपये की स्वीकृत पूंजी वाली 119 परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ा रही है. दुनिया की सबसे बड़ी खनन कंपनी ने अपनी हालिया सालाना रिपोर्ट में कहा कि ये परियोजनाएं कार्यान्वयन के अलग-अलग चरण में हैं और उत्पादन क्षमता बढ़ाने व भविष्य की कोयला मांग को पूरा करने के लिए कंपनी की ‘सक्रिय रणनीति’ का हिस्सा हैं.
FY26 तक 1 अरब टन का उत्पादन हासिल करने का लक्ष्य
कोलकाता मुख्यालय वाली कंपनी ने देश की कोयला मांग को पूरा करने और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य का समर्थन करने के लिए 2025-26 तक एक अरब टन का उत्पादन हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है. बीते वित्त वर्ष (2023-24) में कंपनी का उत्पादन 77.36 करोड़ टन रहा था.
ये भी पढ़ें- ITR Filing: आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को चेताया, रिफंड पाने के लिए न करें ये काम, वरना...
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीआईएल (CIL) ने कहा कि 2023-24 में 2 करोड़ टन की स्वीकृत क्षमता और 1,783.09 करोड़ रुपये की स्वीकृत पूंजी वाली एक कोयला खनन परियोजना पूरी हो गई है. यह निर्धारित समयसीमा के भीतर बड़े पैमाने पर परियोजनाओं को निष्पादित करने की हमारी क्षमता को प्रदर्शित करती है. बीते वित्त वर्ष के दौरान 17.04 करोड़ टन प्रति वर्ष की कुल क्षमता और 27,087.69 करोड़ रुपये की कुल स्वीकृत पूंजी वाली 16 कोयला खनन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई.
FY25 के लिए 15,500 करोड़ रुपये का कैपेक्स
रिपोर्ट के अनुसार, सीआईएल नवीनतम उपकरण, उन्नत अन्वेषण और मूल्यांकन प्रौद्योगिकी, कुशल खदान योजना और विकास को अपना रही है. कंपनी अगले वित्त वर्ष में 3,700 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के उच्च क्षमता वाले उपकरण खरीदने की योजना बना रही है, जिसका उद्देश्य दक्षता बढ़ाने के लिए कोयला उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाना है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 15,500 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय का लक्ष्य निर्धारित किया है.
ये भी पढ़ें- डिफेंस कंपनी ने किया नतीजों का ऐलान, Q1 में मुनाफा 64% बढ़कर ₹79.48 करोड़, 6 महीने में दिया 110% रिटर्न
Coal India Share History
शुक्रवार (26 जुलाई) को कोल इंडिया का शेयर BSE पर 3.54 फीसदी चढ़कर 509.45 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 527.20 और 226.10 है. कंपनी का मार्केट कैप 3,13,960.19 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें दो 3 महीने में यह 12 फीसदी, 6 महीने में 31 फीसदी और एक साल में 120 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 2 साल में शेयर में 150 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
08:24 PM IST