SBI ने ग्राहकों के लिए जारी की चेतावनी, इग्नोर किया तो पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा
देश के सबसे बड़े बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने सभी ग्राहकों के लिए एक चेतावनी जारी की है. SBI ने अपने ग्राहकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर चेतावनी दी है.
SBI ने ग्राहकों के लिए जारी की चेतावनी, इग्नोर किया तो पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा (PTI)
SBI ने ग्राहकों के लिए जारी की चेतावनी, इग्नोर किया तो पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा (PTI)
देश के सबसे बड़े बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने सभी ग्राहकों के लिए एक चेतावनी जारी की है. SBI ने अपने ग्राहकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर चेतावनी दी है. बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि अगर वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कोई भी मोबाइल ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए वे हमेशा ऑफिशियल ऐप स्टोर का ही इस्तेमाल करें. यानी, अगर आप SBI का कोई ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमेशा ऑफिशियल ऐप स्टोर जैसे- गूगल प्ले स्टोर या IOS ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें.
मैसेज में आने वाले लिंक से कभी डाउनलोड न करें मोबाइल ऐप
एसबीआई ने अपनी चेतावनी में कहा है कि बैंक के मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए टेक्स्ट मैसेज में आने वाले लिंक का इस्तेमाल कभी न करें. इस तरह के लिंक फर्जी होते हैं. बताते चलें कि साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह सीधे-सादे लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए टेक्स्ट मैसेज में बैंकों के फर्जी ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजते हैं.
बहुत ही आसानी से उड़ाए जा सकते हैं बैंक खाते में जमा सारे पैसे
दरअसल, किसी भी बैंक के ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने बैंक और खाते से जुड़ी कुछ गोपनीय जानकारियां देनी होती हैं. ऐसे में अगर आप किसी लिंक से फर्जी मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लेते हैं और अपने बैंक खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारियां ऐप पर उपलब्ध करा देते हैं तो आपके बैंक खाते में जमा आपके खून-पसीने की सारी कमाई को बहुत ही आसानी से उड़ाया जा सकता है.
बैंक से जुड़े सीक्रेट डीटेल्स शेयर करते वक्त रहें सावधान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंक से जुड़ी किसी तरह की जानकारी शेयर करते समय हमेशा सावधान रहना चाहिए. किसी भी बैंक का कर्मचारी ग्राहकों से उनके बैंक खाते से जुड़ी सीक्रेट डीटेल्स जैसे- डेबिट कार्ड पिन, क्रेडिट कार्ड पिन, नेट बैंकिंग पासवर्ड या ओटीपी नहीं पूछते हैं. अगर कोई व्यक्ति खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर आपसे आपके बैंक खाते से जुड़ी ऐसी जानकारी मांगे तो सतर्क हो जाएं और ऐसे व्यक्ति को कभी भी अपने बैंक खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी न दें.
05:07 PM IST