SBI RD Interest Rates: FD के बाद अब RD से मोटी कमाई का मौका, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाई ब्याज दरें
SBI RD Rates Hiked: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट के बाद अब आरडी में ब्याज दर बढ़ा दी है. नई ब्याज दरें 15 फरवरी से प्रभावी हो गई है. जानिए कितनी अवधि की आरडी में मिल रहा है कितना ब्याज.
State Bank of India
State Bank of India
SBI RD Rates Hiked: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट के बाद आरडी में मिलने वाली ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. नई ब्याज दरें 15 फरवरी 2023 से लागू हो गई है. गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पिछले दिनों रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद जहां होम लोन, कार लोन पर ब्याज दर बढ़ गई है. वहीं, टर्म डिपॉजिट्स पर भी ब्याज दरें बढ़ गई है. सीनियर सिटीजन के लिए ज्यादा कमाई का मौका है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 12 महीने से लेकर 10 साल की अवधि तक आरडी अकाउंट खोल सकते हैं.
आरडी पर एसबीआई की नए ब्याज दर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आरडी पर ब्याज दर 6.5 से सात फीसदी के बीच है. सीनियर सिटीजन के लिए 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा है. दो वर्ष से कम की अवधि वाली आरडी में 6.8 फीसदी ब्याज दर है. वहीं, दो से तीन साल के बीच आरडी की ब्याज दर को 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया है. अब ये सात फीसदी तक हो गई है. तीन साल से पांच साल से कम वाली आरडी में ब्याज दर 6.5 फीसदी है. वहीं, 10 साल की आरडी में 6.5 फीसदी ब्याज दर है. आपको बता दें कि केवल 100 रुपए में भी आप अपना आरडी खाता खोल सकते हैं.
एफडी में भी बढ़ाई थी ब्याज दरें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इससे पहले फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज दरें बढ़ दी थी. दो करोड़ रुपए से कम वाली एक से दो साल से कम एफडी पर 6.75 फीसदी से ब्याज दर बढ़ाकर 6.80 फीसदी कर दी गई है. दो साल से तीन साल से कम वाली एफडी पर ब्याज दर 25 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा दी गई है. इसके बाद ये 6.75 फीसदी से बढ़कर सात फीसदी हो गई है. तीन साल से पांच साल से कम अवधि के लिए वाली एफडी पर ब्याज दर 6.50 फीसदी हो गई है. पांच से दस साल वाली एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज दर है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आरबीआई ने रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिए थे. इसके बाद अब रेपो रेट 6.50 फीसदी हो गया है. आपको बता दें कि SBI ने एक स्पेशल टेन्योर वाली स्कीम लॉन्च की है. इसमें कस्टमर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज हासिल कर सकते हैं. स्कीम का फायदा उठाने के लिए '400 दिन' के लिए डिपॉजिट करना होगा. कस्टमर इसका फायदा 31 मार्च 2023 तक उठा सकते हैं.
11:43 AM IST