SBI ने बनाया नया रिकॉर्ड! पर्सनल बैंकिंग लोन ₹5 लाख करोड़ के पार, जानिए पूरी डीटेल्स
SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने अपने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ सालों में उठाए गए कदमों और डिजिटलाइजेशन ने पर्सनल बैंकिंग एडवांसेज को पांच लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.
SBI Latest News: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने नया रिकॉर्ड बनाया है. बैंक ने सोमवार को कहा कि बड़े हाउसिंग लोन को छोड़कर उसके पर्सनल बैंकिंग कर्जों का साइज पांच लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है. बैंक ने यह रिकॉर्ड आंकड़ा 30 नवंबर 2022 को ही पा लिया था.
सालभर में बांटे ₹1 लाख करोड़ का लोन
SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने अपने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ सालों में उठाए गए कदमों और डिजिटलाइजेशन ने पर्सनल बैंकिंग एडवांसेज को पांच लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने आगे कहा कि कुल पर्सनल लोन में से आखिरी एक लाख करोड़ रुपए का लोन SBI ने पिछले एक साल में बांटा है. उसके पहले के एक लाख करोड़ रुपए के पर्सनल लोन देने में बैंक को 15 महीने लगे थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
पर्सनल बैंकिंग एडवांसेज का हिस्सा हाउसिंग लोन नहीं
दिनेश खारा ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के इन पर्सनल बैंकिंग एडवांसेज में हाउसिंग लोन शामिल नहीं हैं. इनमें मुख्य रूप से पर्सनल लोन, पेंशन लोन, व्हीकल लोन, एजुकेशन लोन एवं गोल्ड लोन शामिल हैं. बता दें कि दिग्गज सरकारी बैंक SBI अपनी 22,309 ब्रांचेज और 66,757 व्यवसाय प्रतिनिधियों की मदद से समूचे रिटेल बिजनेस का संचालन करता है.
05:57 PM IST