SBI दे रहा महज 4 क्लिक्स पर पर्सनल लोन, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई, अकाउंट में तुरंत होगा क्रेडिट
SBI personal loan: लोन अप्लाई करने के लिए बेहद मामूली प्रोसेसिंग चार्ज देने होंगे. आपको कोई छिपा हुआ चार्ज या एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज नहीं देने हैं.
पर्सनल लोने के लिए बेहद कम डॉक्यूमेंट में आपका काम हो जाएगा.
पर्सनल लोने के लिए बेहद कम डॉक्यूमेंट में आपका काम हो जाएगा.
SBI personal loan: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बेहद आसान तरीके और सस्ती दरों पर पर्सनल लोन (personal loan) दे रहा है. वैसे तो जानकारों का कहना है कि किसी भी इंसान को बिल्कुल आखिरी विकल्प के तौर पर पर्सनल लोन लेने का फैसला करना चाहिए. लेकिन अगर आपको जरूरत है और आप लेना चाहते हैं तो एसबीआई (SBI) से घर बैठे भी महज चंद क्लिक्स पर यह लोन ले सकते हैं. आप ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं.
कम ब्याज दर पर मिलेगा लोन
एसबीआई पर्सनल लोन पर कम ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, फिलहाल 9.60 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर किया जा रहा है. खास बात यह है कि आगे फिर घटते बैलेंस पर ही ब्याज चुकाना होगा, जिससे आपको राहत मिलती जाएगी. लोन अप्लाई करने के लिए बेहद मामूली प्रोसेसिंग चार्ज देने होंगे. आपको कोई छिपा हुआ चार्ज या एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज नहीं देने हैं.
Say 'Yes' to your dreams in just 4 clicks! Choose SBI Personal Loan and get it done with the best festive offers. Apply Now: https://t.co/BwaxSaM77i#SBI #GetItDoneWithSBI #PersonalLoan #FestiveOffer pic.twitter.com/wOamiXwAPU
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 13, 2021
कम से कम डॉक्यूमेंट में हो जाएगा काम
पर्सनल लोने के लिए अप्लाई करने के लिए बेहद कम डॉक्यूमेंट में आपका काम हो जाएगा. अगर आप प्रीपेमेंट करते हैं तो उसपर कोई पेनाल्टी भी नहीं देनी होगी. आप एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए भी कर सकते हैं अप्लाई
आप चाहें तो बैंक के ऐप योनो एसबीआई पर महज 4 क्लिक्स पर प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए फिजिकल की जरूरत भी नहीं होगी. ब्रांच जाने की भी जरूरत नहीं होगी. योनो ऐप पर 24X7 सुविधा उपलब्ध है. बेहद तेजी से और 4 क्लिक्स पर आप लोन पा सकते हैं. हालांकि बैंक का कहना है कि फिलहाल, यह लोन उन ग्राहकों की कैटेगरी को दिया जा रहा है जो हमारे द्वारा पहले से तय कुछ मापदंडों पर पहले से चुने गए हैं.
10:15 AM IST