SBI ने लॉन्च किया Green Rupee Term Deposit, NRI भी कर सकेंगे निवेश, जानिए पूरी डीटेल
SGRTD: निवेशकों को तीन अलग-अलग अवधियों- 1,111 दिन, 1,777 दिन और 2,222 दिन को चुनने की सुविधा प्रदान करती है.
(File Image)
(File Image)
SGRTD: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं के फंडिंग के लिए ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट (SBI Green Rupee Term Deposit) योजना शुरू की. बैंक ने कहा कि यह योजना प्रवासी भारतीयों (NRI) सहित सभी व्यक्तियों के लिए खुली है. निवेशकों को तीन अलग-अलग अवधियों- 1,111 दिन, 1,777 दिन और 2,222 दिन को चुनने की सुविधा प्रदान करती है.
क्या है Green deposit?
आरबीआई अधिसूचना के अनुसार, ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट (Green Deposit) एक तरह का फिक्स्ड टर्म डिपॉजिट है, जिसमें निवेशकों अपने पैसे को पर्यावरण के हित के लिए प्रोजेक्ट्स में निवेश करते हैं. इन प्रोजेक्ट्स में रिन्युअल एनर्जी, एनर्जी एफिशिएंट, वाटर कंजर्वेशन और पॉल्यूशन कंट्रोल आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- कोदो-कुटकी की खेती करने वाले किसानों की बढ़ेगी आय, सरकार देगी ₹10 प्रति किलो इंसेंटिव, जानिए डीटेल
कैसे करें निवेश?
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा (Dinesh Khara) ने बयान में कहा कि फिलहाल यह योजना ब्रांच नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध है और जल्द ही यह ‘योनो’ ऐप (YONO App) और ऑनलाइन बैंकिंग जैसे डिजिटल माध्यमों पर भी उपलब्ध हो जाएगी.
ग्रीन डिपॉजिट के फायदे
- ग्रीन डिपॉजिट (Green Deposit) में निवेश करके, इन्वेस्टर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हैं.
- यह निवेश का एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है, क्योंकि यह एक बैंक डिपॉजिट होता है.
- ग्रीन डिपॉजिट में ब्याज दरें आमतौर पर पारंपरिक फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में ज्यादा होती हैं.
05:40 PM IST