FD तोड़ें या एफडी पर Loan ले लें? कब कौन सा फैसला लेने में समझदारी! यहां समझ लें
अगर आपको FD में निवेश करने के बाद बीच में कभी पैसों की जरूरत महसूस हो तो आपको FD तुड़वानी चाहिए या इस पर लोन लेना चाहिए. यहां जानिए इसके बारे में-
Fixed Deposit Scheme आज भी निवेशकों की पसंद है. FD में अगर आप निवेश करते हैं तो आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है. साथ ही इसे सिक्योर्ड इन्वेस्टमेंट माना जाता है. FD में एक निश्चित समय के लिए पैसा निवेश किया जाता है. अगर आप इसे मैच्योरिटी से पहले ही तुड़वा दें तो बैंक आपसे इसके बदले पेनल्टी वसूलते हैं. ऐसे में आपका नुकसान होता है क्योंकि जिस ब्याज दर पर आपने एफडी की है, उतना ब्याज आपको नहीं मिलता.
हालांकि अगर आपको FD में निवेश करने के बाद बीच में कभी पैसों की जरूरत महसूस हो तो आप इसे तुड़वाने की बजाय FD पर लोन का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. हालांकि आपको ये कैलकुलेट करना होगा कि कब FD तुड़वाने में आपका फायदा है और कब FD पर लोन लेना समझदारी है.
पहले समझिए FD तुड़वाने पर कितना होगा नुकसान?
SBI पर दी गई जानकारी के अनुसार अगर आप समय से पहले FD तुड़वाते हैं तो आपको FD पर जो ब्याज मिलना था उससे 1% तक कम ब्याज मिलेगा. जैसे अगर आपने 2 साल की एफडी करवाई जिस पर 6.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है, लेकिन आपने इसे दो साल पूरे होने से पहले ही तुड़वा लिया तो आपको इस पर 5.5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा आपको पेनल्टी भी देना होगा. SBI की वेबसाइट के अनुसार अगर आप एसबीआई में 5 लाख रुपए तक की FD करवाते हैं तो उस एफडी को मैच्योरिटी से पहले ब्रेक करने पर 0.50% पेनल्टी देनी होती है. वहीं 5 लाख से ज्यादा और एक करोड़ से कम की FD कराने पर 1% पेनल्टी समय से पहले ब्रेक करने पर देनी होती है. इस तरह आपको ज्यादा नुकसान हो जाता है.
FD पर लोन लेने पर कितना ब्याज?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एफडी पर आपको लोन के तौर पर बैंक से कितनी रकम मिलेगी, ये आपकी एफडी की राशि पर निर्भर करता है. आमतौर पर एफडी की राशि का 90 से 95 फीसदी तक की रकम आपको लोन के तौर पर मिल जाती है. अगर आप FD पर लोन लेते हैं तो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज से 1-2% ज्यादा ब्याज देना होगा. मान लीजिए आपने 5 साल के लिए एफडी करवाई और इस पर आपको 7 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है, तो आपको लोन 8 से 9 फीसदी ब्याज के साथ मिल जाएगा. FD पर लोन की अवधि आपकी एफडी की अवधि पर निर्भर करती है. जिस FD के बदले आपने लोन लिया है, उसकी मैच्योरिटी से पहले आपको लोन चुकाना होता है. अगर आप लोन को समय से नहीं चुका पाते तो आपकी एफडी की रकम से उस लोन को कवर कर लिया जाता है. साथ ही इस लोन को आप अपनी सुविधा के अनुसार एकमुश्त या किस्त के रूप में चुका सकते हैं.
FD तोड़ें या FD पर लोन लें
अगर आपको 30, 40 फीसदी रकम की जरूरत है तो आप एफडी पर लोन का ऑप्शन चुन सकते हैं, इससे आपकी सेविंग्स भी बची रहेगी और पैसों की जरूरत भी पूरी हो जाएगी. जैसे अगर आपकी 1 लाख की एफडी है और आपको 30 से 40 हजार रुपए की जरूरत है, तो आप एफडी पर लोन लेकर इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं और आसानी से लोन को चुका भी सकते हैं. लेकिन अगर आपको एफडी की रकम की 80 से 90% रकम की जरूरत है यानी 1 लाख की एफडी है और आपको 80 से 90,000 रुपए की जरूरत है, तो ऐसे में बेहतर होगा कि आप थोड़ा नुकसान उठाकर FD को बीच में ही ब्रेक करवा लें.
03:13 PM IST