खेती करने के लिए मिलेगा लोन, SBI दे रहा है खेती को बढ़ावा
लैंड परचेज स्कीम में कर्जदार को 1 से 2 साल का फ्री समय भी मिलता है. इस समय में आप अपनी जमीन को खेती के लायक बना सकते हैं.
लैंड परचेज स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस स्कीम में सिर्फ 15 फीसदी रकम का इंतजाम करना होगा.(Imahe-PTI)
लैंड परचेज स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस स्कीम में सिर्फ 15 फीसदी रकम का इंतजाम करना होगा.(Imahe-PTI)
सरकार का फोकस किसानों की आमदनी बढ़ाने पर है. खेती-किसानी में इन दिनों लगातार नए-नए प्रयोग हो रहे हैं. इन्हीं का नतीजा है कि आज बहुत से लोग अपनी अच्छी खासी नौकरी और काम-धंधे छोड़कर खेती की ओर रुख कर रहे हैं और कामयाबी की इबारत लिख रहे हैं.
ऐसे बहुत से लोग हैं जो खेती में अपना रोजगार और करियर तो संवारना तो चाहते हैं लेकिन खेती की जमीन (Agricultural land) नहीं होने के चलते वे अपने सपने साकार नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे लोगों को उनके सपने साकार करने के लिए देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक सामने आया है.
आप खेती करना चाहते हैं और आपके पास जमीन नहीं है या फिर कम जमीन है, तो आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की लैंड परचेज स्कीम (Land Purchase Scheme-LPS) का फायदा उठा सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) खेती की जमीन खरीदने के लिए लोन दे रहा है.
TRENDING NOW
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! तुरंत इन शेयरों में कर लें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
SIP छोड़ो रेकरिंग डिपॉजिट (RD) है कमाई का सुपरहिट इन्वेस्टमेंट! MRni फॉर्मूला बताएगा कितना मिलेगा रिटर्न
Crorepati Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; शेयर ने 5 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹6 करोड़
लैंड परचेज स्कीम (LPS) का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस स्कीम में सिर्फ 15 फीसदी रकम चुकानी होगी, बाकी 85 फीसदी आपको लोन मिल जाएगा. इसमें लोन चुकाने के लिए आपको 7 से 10 साल का टाइम दिया जाता है. लोन चुकाने के बाद जमीन का मालिकाना हक आपको मिल जाएगा.
लैंड परचेज स्कीम
भारतीय स्टेट बैंक की लैंड परचेज स्कीम (LPS) का मकसद बिना जमीन वाले किसानों को जमीन खरीदने में मदद करना है. इस स्कीम में उन्हीं लोगों को लोन दिया जाएगा, जिनके पास कोई भी लोन बकाया नहीं है.
कौन कर सकते हैं अप्लाई
जिन लोगों के पास 2.5 एकड़ से कम जमीन है, वे इस योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिनके पास जमीन नहीं है वे भी अप्लाई कर सकते हैं. हां, लोन लेने वालों का बैंक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्कीम के लाभ
इस स्कीम में आपको जमीन की कुल कीमत का 85 फीसदी तक लोन मिल सकता है. आपके पास सिर्फ 15 फीसदी रकम होनी चाहिए. खरीदी गई जमीन बैंक के नाम रहेगी. लोन चुकाने के बाद में यह आपके नाम हो जाएगी.
लैंड परचेज स्कीम में कर्जदार को 1 से 2 साल का फ्री समय भी मिलता है. इस समय में आप अपनी जमीन को खेती के लायक बना सकते हैं. अगर जमीन पहले से खेती के लायक है बैंक आपको एक साल का फ्री टाइम देता है. इस टाइम को पूरा करने के बाद छमाही किस्तों में बैंक का कर्ज चुकाना होगा. आपको लोन चुकाने के लिए 9-10 साल का समय मिलता है.
04:09 PM IST