SBI Branch Change: SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं अपनी ब्रांच, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
अगर नौकरी या किसी अन्य वजहों से आपके बैंक का ब्रांच घर से दूर है और आप इसे करीबी ब्रांच में चाहते हैं तो इसे ट्रांसफर कराया जा सकता है. आप घर बैठे ऑनलाइन भी बैंक अकाउंट का ब्रांच ट्रांसफर करा सकते हैं.
पैसे सुरक्षित जमा करना हो या बैंकिंग से जुड़े अन्य किसी भी काम के लिए बैंक अकाउंट होना बेहद जरूरी होता है. बैंकिंग सर्विसेज का फायदा लेने के लिए आपका बैंक अकाउंट आपके नजदीक हो तो ज्यादा बेहतर होता है. लेकिन अगर नौकरी या किसी अन्य वजहों से आपके बैंक का ब्रांच घर से दूर है और आप इसे करीबी ब्रांच में चाहते हैं तो इसे ट्रांसफर कराया जा सकता है. आप घर बैठे ऑनलाइन भी बैंक अकाउंट का ब्रांच ट्रांसफर करा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में आपका अकाउंट है तो इसे कैसे नजदीकी ब्रांच में ट्रांसफर किया जा सकता है?
ऐसे चेंज करें अपनी SBI ब्रांच
स्टेप-1: सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएं
स्टेप-2: पर्सनल बैंकिंग ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप-3: नाम और पासवर्ड पर जाएं
स्टेप-4: ई-सर्विस टैब दिख रहा होगा, यहां क्लिक करें
स्टेप-5: ट्रांसफर सेविंग अकाउंट पर जाएं
स्टेप-6: अपना अकाउंट चुने जिसे ट्रांसफर करना है
स्टेप-7: जिस ब्रांच पर ट्रांसफर चाहते हैं उसका IFSC कोड लिखें
स्टेप-8: सभी जानकारी एक बार फिर चेक कर लें, फिर कनफर्म बटन पर क्लिक करें
स्टेप-9: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. इसे भरे और कनफर्म करें
स्टेप-10: कुछ दिन में ही आपका अकाउंट आपके ब्रांच पर ट्रांसफर हो जाएगा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बैंक से जुड़ी शिकायत या जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें
अगर आप SBI ग्राहक हैं और आपको बैंकिंग सर्विसेज या बैंक अकाउंट से जुड़ी कोई भी समस्या है, तो आप बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको 1800 1234, 1800 2100, 1800 11 2211, 1800 425 3800 और 080-26599990 पर कॉल करना होगा. साथ ही अपनी शिकायत customercare@sbi.co.in और contactcentre@sbi.co.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.
07:15 PM IST