SBI Customers Alert! क्या आपके भी अकाउंट से कटे हैं 147.50 रुपये? बैंक ने बताई वजह
SBI Debit Card: SBI अपने ग्राहकों को कार्ड्स के लिए सर्विस या मेंटेनेंस चार्ज लेता है. इसके अलावा कार्ड इशू करने, रिप्लेसमेंट चार्ज, डूप्लीकेट पिन/रीजेनरेशन चार्ज, इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन चार्ज जैसे कई और चार्ज लिए जाते हैं.
SBI Customers, SBI Debit Card: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं और आपके पास या तो 147.50 रुपये कटने का मैसेज आया है, या फिर आपके अकाउंट स्टेटमेंट में इतने अमाउंट का डिडक्शन हुआ है, तो आप शायद सोच रहे होंगे कि बैंक ने आखिर किस बात के पैसे काटे हैं. दरअसल, यह आपके बैंक डेबिट कार्ड का चार्ज है, जो आप यूज़ कर रहे हैं. बैंक आपको जो डेबिट-कम-ATM कार्ड जारी करता है, उसपर आपको सालाना मेंटेनेंस/सर्विस चार्ज देना होता है.
SBI Cards Charges: कार्ड पर ग्राहकों को चार्ज करता है एसबीआई
SBI अपने ग्राहकों को कार्ड्स के लिए सर्विस या मेंटेनेंस चार्ज लेता है. इसके अलावा कार्ड इशू करने, रिप्लेसमेंट चार्ज, डूप्लीकेट पिन/रीजेनरेशन चार्ज, इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन चार्ज जैसे कई और चार्ज लिए जाते हैं. इन चार्ज पर 18% की दर से GST लगाया जाता है.
मेंटेनेंस फीस काट रहा है बैंक
SBI Cards वेबसाइट के मुताबिक, SBI Debit-cum-ATM Card पर 125 रुपए सालाना मेंटेनेंस चार्ज लगाता है. साथ ही इसमें अगर 18% के हिसाब से जीएसटी लगा दें तो पूरा चार्ज 147.50 रुपये आता है. ऐसे में अगर आपके पास बैंक अकाउंट से इतना अमाउंट डिडक्ट होने का मैसेज आया है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, वो आपके डेबिट कार्ड का चार्ज है.
SBI ने कैसे-कैसे चार्ज लेती है?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
डेबिट कार्ड जारी करने, रिप्लेस करने सहित कई और सर्विसेज़ हैं, जिनपर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चार्ज लेता है. नीचे आप लिस्ट देख सकते हैं.
Sl.No | Particulars | Charges | Rs |
---|---|---|---|
1. | Debit Card Issuance Charges | Classic /Silver/Global/Contactless Debit Card | Nil |
Gold Debit Card | ₹100/- + plus GS | ||
Platinum Debit Card | ₹300/- + plus GST | ||
My Card (Image Card) | |||
2. | Debit Card Annual Maintenance Charges (Recovered at the beginning of the second year onwards) | Classic Debit Card | ₹125/- plus GST |
Silver/Global Contactless Debit Card | ₹125/- plus GST | ||
Yuva / Gold /Combo / My Card (Image) Debit Card | ₹175/- plus GST | ||
Platinum Debit Car | ₹250/- plus GST | ||
Pride/Premium Business Debit Card | ₹350/- plus GST | ||
3. | Debit Card Replacement Charges | ₹ 300/- plus GST | |
4. | Duplicate PIN/ Regeneration of PIN | ₹ 50/- plus GST | |
5. | International Transaction Charges | Balance enquiry at ATMs | ₹25 /- + GST |
ATM Cash withdrawal transactions | ₹100/- min. + 3.5% of Txn. Amt. + GST | ||
Point of Sale(PoS)/ eCommerce transactions | 3% of transaction amount plus GST |
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:37 PM IST