SBI Alert! छुट्टियों के चक्कर में हल्के में न लें सिक्योरिटी, ट्रैवलिंग के समय इन बातों का रखें ख्याल- पैसे रहेंगे सेफ
SBI Alert: देश में हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी के चलते एसबीआई ने अपने कस्टमर्स को सावधान किया है. अगर आप कहीं भी ट्रेवल करते हैं, तो आपको फाइनेंशियल ट्रांजेक्शंस के पहले नीचे दी गई बातों का खासा ख्याल रखना होगा.
SBI Alert: एसबीआई अपने कस्टमर्स को समय रहते सिक्योरिटी के लिहाज से अलर्ट देता रहता है. हाल ही में बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्रेवलिंग सिक्योरिटी टिप्स दी हैं. साथ ही बताया कि आप स्कैमर्स से कैसे सावधानी बरत सकते हैं. आइए जानते हैं आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
फ्री की चीज़ो पड़ सकती हैं महंगी
आप जब भी कहीं ट्रेवल करते हैं, तो इंटरनेट बड़ी समस्या रहता है, जिसके चलते आपकी ट्रांजेक्शंस नहीं हो पाती है. ऐसे में आप सोचते हैं कि आपको फ्री Wi-Fi मिल जाए. कई जगहों पर Public Wi-fi की सुविधा मिलती है. लेकिन एसबीआई ने अलर्ट करते हुए बताया कि पब्लिक वाई-फाई से आपको फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं करनी चाहिए.
Summer vacations are the time for fun-filled family trips. Do NOT take your security lightly during this time. Keep these security tips in mind, stay alert & #SafeWithSBI.#AmritMahotsav #CyberSafety #OnlineSafety pic.twitter.com/UnL3b5iJYU
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 30, 2022
हर किसी को न दें अपना डेबिट-क्रेडिट कार्ड
इसके अलावा एसबीआई ने बताया कि, 'अगर आप किसी भी नई जगह पर विजिट करते हैं और वहां पेमेंट करने के लिए आपसे Swipe Machine के लिए कार्ड मांगा जाता है, ऐसे में आपको सावधानी बरतनी चाहिए. इस दौरान भी फ्रॉड आपसे डेबिट कार्ड की डीटेल्स लेकर बैंक खाली कर सकता है.
लिंक पर क्लिक करना पड़ सकता है भारी
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
इसके अलावा कई बार ऐसा होता है कि आपको पेमेंट करने के लिए लिंक दिया जाता है, जिसमें आपको अपनी बैंकिंग और पर्सनल डीटेल्स शामिल करनी होती है. ऐसे में आपको पेमेंट करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए. ताकि स्कैमर आपकी बैंकिंग और पर्सनल डीटेल्स न चुरा ले.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:02 PM IST