RBI MPC: FY25 में जीडीपी ग्रोथ 7.2 फीसदी रहने का अनुमान, गवर्नर बोले- अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन बेहतर
RBI MPC on GDP Growth: बीते 7 पॉलिसी से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि बैठक में MPC के 6 में से 4 सदस्यों ने रेट को स्थिर रखने पर फैसला किया. इसके अलावा देश की जीडीपी ग्रोथ और महंगाई को लेकर भी बयान आया है.
RBI MPC on GDP Growth: भारतीय रिजर्व बैंक की आज मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक हुई. बैठक में रेपो रेट में बदलाव ना करने का फैसला लिया गया. एक बार फिर रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार है. बता दें कि बीते 7 पॉलिसी से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि बैठक में MPC के 6 में से 4 सदस्यों ने रेट को स्थिर रखने पर फैसला किया. इसके अलावा देश की जीडीपी ग्रोथ और महंगाई को लेकर भी बयान आया है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास ने रेपो रेट में कोई बदलाव ना करने का फैसला तो लिया ही, साथ ही जीडीपी में ग्रोथ का अनुमान बढ़ाने की भी बात कही है.
FY25 में जीडीपी ग्रोथ बढ़ेगी
गवर्नर शक्तिकांता दास ने बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में डीटेल में बताते हुए कहा कि देश की जीडीपी ग्रोथ FY25 में 7 फीसदी से बढ़कर 7.2 फीसदी रहने वाली है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि FY25 में GDP ग्रोथ 7% से बढ़कर 7.2% रहने का अनुमान है.
इसके अलावा तिमाहियों की बात करें तो Q3FY25 में GDP Growth अनुमान 7% से बढ़कर 7.3 फीसदी हो सकता है और Q2FY25 में जीडीपी ग्रोथ अनुमान 6.9% से बढ़कर 7.2 फीसदी हो सकती है. बता दें कि लगातार 4 साल से जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7 फीसदी से ऊपर रहने वाला है.
महंगाई दर पर भी आया अनुमान
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
आरबीआई गवर्नर ने वित्त वर्ष 2025 के लिए महंगाई दर का टारगेट 4.5% पर बरकरार रखा है. रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि खाद्य महंगाई चिंता का विषय है. महंगाई दर 4% पर लाने का प्रयास करते रहेंगे. ग्रोथ और मंहगाई के बीच संतुलन बनाने पर फोकस है.
रेपो रेट 6.5% पर बरकरार
रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक के नतीजे आ गए हैं. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा की. गवर्नर ने इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट अभी भी 6.5% पर स्थिर है. MPC के 6 में से 4 सदस्यों ने रेट को स्थिर रखने पर फैसला किया.
10:40 AM IST