इस बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका, RBI ने खाते से ₹5 हजार से ज्यादा कैश निकालने पर लगाई रोक
RBI: आरबीआई ने बिगड़ती वित्तीय स्थिति के कारण तमिलनाडु स्थित मुसिरी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Musiri Urban Co-operative Bank Ltd) पर अलग-अलग प्रतिबंध लगाए हैं. इन प्रतिबंधों में पैसा निकालने पर 5,000 रुपये की सीमा लगाया जाना शामिल है.
RBI action on Musiri Urban Co-operative Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को एक सहकारी बैंक पर बड़ी कार्रवाई की है. आरबीआई ने बिगड़ती वित्तीय स्थिति के कारण तमिलनाडु स्थित मुसिरी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Musiri Urban Co-operative Bank Ltd) पर अलग-अलग प्रतिबंध लगाए हैं. इन प्रतिबंधों में पैसा निकालने पर 5,000 रुपये की सीमा लगाया जाना शामिल है.
5,000 रुपये तक कैश निकाल सकते हैं ग्राहक
रिजर्व बैंक ने कहा, सभी बचत बैंक या चालू खातों या जमाकर्ता के किसी अन्य खाते में कुल बैलेंस राशि के 5,000 रुपये से ज्यादा राशि के निकासी करने की मंजूरी नहीं दी जा सकती है. रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, सहकारी बैंक पर प्रतिबंध 3 मार्च को कारोबार बंद होने से 6 महीने तक लागू रहेगा और समीक्षा के अधीन होगा.
ये भी पढ़ें- Sovereign Gold Bond: सरकार का होली ऑफर, सस्ते में सोना खरीदने का सुनहरा मौका
बैंक नहीं कर सकेंगे ये काम
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
प्रतिबंधों के साथ सहकारी बैंक, RBI की मंजूरी के बिना, लोन नहीं दे सकता है, कोई निवेश नहीं कर सकता है और कोई भुगतान नहीं कर सकता है. बैंक अन्य चीजों के अलावा अपनी किसी भी संपत्ति का निपटारा भी नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें- Gold Hallmarking: 1 अप्रैल से सोना और ज्वैलरी खरीदने का बदल जाएगा नियम, सरकार ने जारी किया नया आदेश
ग्राहकों के पैसों का क्या होगा
RBI के मुताबिक, पात्र जमाकर्ता डिपॉजिटि इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) से 5 लाख रुपये तक की जमा राशि प्राप्त करने के हकदार होंगे. हालांकि, रिजर्व बैंक ने कहा कि इन निर्देशों को बैंकिंग लाइसेंस रद्द करने के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. इसमें कहा गया है, बैंक अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक प्रतिबंधों के साथ बैंकिंग व्यवसाय करना जारी रखेगा. उसने कहा कि यह परिस्थितियों के आधार पर निर्देशों में संशोधन पर विचार कर सकता है.
ये भी पढ़ें- MBA करने के बाद 2 महीने की ली ट्रेनिंग, खीरा की खेती से बन गया करोड़पति, जानिए सफलता की कहानी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- 6 दिन की ट्रेनिंग लेकर फौजी बन गया किसान, प्राकृतिक खेती से अब लाखों कमा रहा मुनाफा
(भाषा इनपुट के साथ)
09:48 PM IST