PNB ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, ताजा रेट सुनकर आप भी हो जाएंगे खुश
PNB hikes FD rates: बैंक की ओर से जारी डिटेल्स के मुताबिक 666 दिन की अवधि वाले FD पर मिलने वाले ब्याज को 95 बेसिस पॉइंट्स बढ़ा दिया गया है. वहीं 3 से 10 साल की अवधि के लिए ब्याज दर 40 बेसिस पॉइंट्स बढ़ा दिया गया है.
PNB FD Rates: अगर आप फिक्स डिपॉजिट के जरिए ज्यादा कमाई की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने FD रेट्स में इजाफा किया है. इससे ग्राहकों को FD पर पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा. PNB ने FD रेट्स में अलग-अलग अवधि के लिहाज से बढ़ाया है. नई दरें 19 दिसंबर से लागू हो गई हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक सीनियर सिटीजन को FD पर 8% से ज्यादा का ब्याज मिलेगा.
PNB ग्राहकों को मिली खुशखबरी
बैंक की ओर से जारी डिटेल्स के मुताबिक 666 दिन की अवधि वाले FD पर मिलने वाले ब्याज को 95 बेसिस पॉइंट्स बढ़ा दिया गया है. वहीं 3 से 10 साल की अवधि के लिए ब्याज दर 40 बेसिस पॉइंट्स बढ़ा दिया गया है. ब्याज दरों में ऐलान के बाद सामान्य लोगों के लिए FD पर अधिकतम 7.25% ब्याज दर है. सूपर सीनियर सिटीजन के लिए PNB FD Rates 8.05% है. यह ब्याज दर 666 दिन की अवधि के लिए मैच्योर डिपॉजिट पर मिलेगा.
FD पर बढ़ी ब्याज दरें
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
PNB 7-45 दिनों की अवधि के लिए जमा पर 3.50% ब्याज दे रहा है. वहीं 46 से 179 दिनों की मैच्योर जमा राशि पर ब्याज दर 4.50% है. 180 दिन से 1 साल से कम अवधि वाली FD पर 5.50% ब्याज ऑफर हो रहा है. 1 साल से 599 दिनों की अवधि के लिए FD पर 6.30% सालाना ब्याज मिलता रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ब्याज बढ़ाने से शेयर टूटा
इसी तरह PNB के 600 दिनों की FD पर 7% सालाना ब्याज मिलेगा. जबकि 601 से 665 दिनों की जमा राशि पर 6.30% ब्याज मिलेगा. वहीं 2 साल से 3 साल की अवधि वाले FD पर 6.25% सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है. नई दरें 19 दिसंबर से लागू हो गई हैं. BSE पर PNB का शेयर (PNB Stock Price) 2.5% की गिरावट के साथ 54 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
01:42 PM IST