PM Jan-Dhan Yojana: 3 गुना हुई पीएम जन-धन खातों की संख्या, सीधा मिलेगा 2.30 लाख तक का फायदा
PM Jan-Dhan Yojana: 2015 से लेकर 21 जुलाई 2021 तक पीएम जन धन योजना के अकाउंट में 3 गुना इजाफा हुआ है. इस योजना के तहत खोले गए अकाउंट्स की संख्या कुछ ही साल में तीन गुना बढ़ गई है
PM Jan-Dhan Yojana: केंद्र सरकार की पीएम जन धन योजना (PM Jan-Dhan Yojana) को पब्लिक की तरफ से खूब पसंद किया जा रहा है. इस योजना के तहत खोले गए अकाउंट्स की संख्या कुछ ही साल में तीन गुना बढ़ गई है. इस बात की जानकारी वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने ट्वीट कर दी है. DFS ने ट्वीट कर लिखा कि, 'पीएम जन धन योजना के अकाउंट में 3 गुना इजाफा हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक अकाउंट की संख्या मार्च 2015 में 14.72 करोड़ से बढ़कर 21 जुलाई 2021 तक 42.76 करोड़ बढ़ गई है.'
वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services) ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'पीएमजेडीवाई (PMJDY) अकाउंट्स में जमा राशि ने शुरुआत से कई गुना वृद्धि हासिल की है (15 मार्च में 15,670 करोड़ रुपये से 21 मार्च तक 145,551 करोड़ रुपये). यह वित्तीय समावेशन कार्यक्रम (Financial Inclusion Program) की सफलता का एक बड़ा प्रूफ है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
2.30 लाख का मिलता है फायदा
- Jan-Dhan अकाउंट होल्डर्स को 2.30 लाख रुपये का फायदा दिया जाता है.
- जन धन अकाउंट होल्डर्स को किसी भी बैंक में अकाउंट खोलने पर दुर्घटना Bima Cover दिया जाता है.
- अकाउंट होल्डर्स को 1,00,000 रुपये का दुर्घटना Bima दिया जाता है.
- 30,000 रुपये का सामान्य बीमा (General Insurance) दिया जाता है.
- वहीं अगर Jan-Dhan अकाउंट होल्डर का एक्सीडेंट हो जाता है, तो ऐसे में उन्हें 30,000 रुपये दिए जाते हैं.
- अगर अकाउंट होल्डर की दुर्घटना में जान चली जाती है तो उसे 2 लाख रुपये दिए जाते हैं.
- इस लिहाज से जनधन खाताधारक को 2.30 लाख रुपये तक मिल सकते हैं.
The deposits in #PMJDY accounts have achieved manifold growth since inception (from Rs. 15,670 Crore in Mar’15 to Rs. 145,551 Crore till Mar’21). A great testimony to the success of Financial Inclusion Program. #PMJDY #PMJanDhanYojana pic.twitter.com/WBuLDKSy7H
— DFS (@DFS_India) August 3, 2021
इसके अलावा ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस (Jan-Dhan A/C Minimum Balance) रखने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस अकाउंट में सरकारी ग्राहकों (Government Customers) को 10000 रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाती है. इसके साथ ही Saving Account जितना ही ब्याज का लाभ मिलता है. मोबाइल बैंकिंग का भी लाभ दिया जाता है. इसके अलावा रुपे कार्ड नकद निकासी और खरीदारी के लिए उपलब्ध है.
कैसे खुलता है खाता?
PM Jan-Dhan Yojana के तहत पब्लिक एरिया के बैंकों में अकाउंट ज्यादा से ज्यादा खोला जाता है. लेकिन, आप चाहें तो किसी नजदीकि बैंक में अपना जन धन खाता भी खोल सकते हैं. अगर आपके पास कोई अन्य बचत खाता है तो आप उसे जन धन खाते में भी बदल सकते हैं. (Document Needed to open Jan Dhan Account) भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 साल या उससे ज्यादा है, जन धन खाता खोल सकता है.
किन डॉक्युमेंट्स की पड़ती है जरूरत?
Jan-Dhan अकाउंस खोलने के लिए केवाईसी (KYC) के तहत दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) किया जाता है. इन डाक्यूमेंट का इस्तेमाल करके जन धन अकाउंट ओपन किया जा सकता है. आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड.
09:38 PM IST