Samvat 2081 में इन सेक्टर्स में मिलेगा बंपर रिटर्न, संवत 2080 में निवेशकों ने कमाए ₹128 लाख करोड़
Samvat 2081: संवत वर्ष 2080 में, निवेशकों की दौलत केवल एक वर्ष में 128 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 453 लाख करोड़ रुपये हो गई. इससे संवत 2080 सबसे अधिक दौलत बनाने वाला वर्ष बन गया.
Samvat 2081: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए संवत 2080 बंपर मुनाफा वाला साबित हुआ है. शेयर बाजार ने पिछली दिवाली से अब तक जबरदस्त रिटर्न दिया है. संवत 2080 में बीएसई का मार्केट कैप 128 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया. इससे संवत 2080 सबसे अधिक दौलत बनाने वाला वर्ष बन गया. एक्सपर्ट्स का मानना है कि संवत 2081 में भी शेयर बाजार में भरपूर पैसा बनेगा.
शेयर बाजार संवत 2081 के आगमन के साथ ही निवेशकों के लिए बेहतर निवेश का नया रास्ता खोलने जा रहा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निवेशकों के पास गतिशील और विकसित होते बाजार में अपने वित्तीय फैसलों को नया रूप देने का अवसर है. यह परंपरा और समृद्धि के साथ, ग्रीन एनर्जी (Green Energy), टेक्नोलॉजी (Technology) और फाइनेंशियल सर्विस जैसे सेक्टर में भारत की उच्च-विकास क्षमता के साथ जुड़ी निवेश रणनीतियों को लेकर एक बेहतर समय है.
128 लाख करोड़ रुपये बढ़ी निवेशकों की दौलत
बाजार के जानकारों के अनुसार, भारत की विकास पहल, मजबूत घरेलू मांग और इक्विटी बाजार में घरेलू बचत के बढ़ते रुझान को देखते हुए, आने वाला साल निवेश को लेकर नए मानक स्थापित करेगा. संवत वर्ष 2080 में, निवेशकों की संपत्ति केवल एक वर्ष में 128 लाख करोड़ रुपये (वर्तमान विनिमय दर पर लगभग 1.5 ट्रिलियन डॉलर) बढ़कर 453 लाख करोड़ रुपये हो गई. इससे संवत 2080 सबसे अधिक संपत्ति सृजन वाला वर्ष बन गया, जिसमें स्थिर सरकार, मजबूत बुनियादी ढांचे और घरेलू फंडों द्वारा रिकॉर्ड 4.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश शामिल था. संवत 2080 में सोने और चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखी गई, दोनों कीमती धातुओं ने क्रमशः 32% और 39% का रिटर्न दिया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- 120% प्रीमियम पर लिस्ट होने वाली पावर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर
आज के बाजार में डाइवर्सिफिकेशन जरूरी
टेलविंड फाइनेंशियल सर्विसेज के संयुक्त एमडी विवेक गोयल के अनुसार, "आज के बाजार में डाइवर्सिफिकेशन जरूरी है". उन्होंने आगे कहा,"म्यूचुअल फंड, विशेष रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और नवीकरणीय ऊर्जा में थीमैटिक फंड, किसी भी स्तर पर निवेशकों के लिए दीर्घकालिक विकास के साथ लाभ का संतुलित, सीधा रास्ता प्रदान करते हैं. निफ्टी 50 (Nifty 50) और सेंसेक्स (Sensex) जैसे इंडेक्स फंड भी भारत की शीर्ष प्रदर्शन करने वाली कंपनियों से पूंजी लगाने के लिए एक सुलभ और कम लागत वाला मार्ग प्रदान करते हैं.यह विशेष रूप से लगातार रिटर्न पाने के लक्ष्य वाले निष्क्रिय निवेशकों के लिए सही हैं.
संवत 2081 में बहुत अधिक मुनाफा दे सकते हैं शेयर बाजार
ओमनीसाइंस कैपिटल के स्मॉलकेस मैनेजर और सीईओ डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि जहां तक मैक्रो का सवाल है, इस बात पर विचार करें कि वास्तविक रूप से जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) 7% से अधिक रहने की उम्मीद है, मुद्रास्फीति आरबीआई के लक्ष्य सीमा के भीतर है और अगले वर्ष वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना है.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 121% रिटर्न देने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी पर बड़ा अपडेट, अक्टूबर में मिला ₹3496 करोड़ का ऑर्डर, रखें नजर
उन्होंने कहा, एशिया से यूरोप तक सप्लाई चेन को पटरी से उतारने वाले ब्लैक स्वान को छोड़कर, बाजारों के लिए रास्ता साफ है. बड़े कैप के काफी कम वैल्यूएशन और बड़ी आय लाभ की उम्मीदों के साथ, यह संभावना है कि निफ्टी 50 और सेंसेक्स संवत 2081 में बहुत अधिक मुनाफा दे सकते हैं.
निवेशक का मौका
विशेषज्ञों ने कहा कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Soverign Gold Bond) और गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) भी बहुमूल्य धातुओं को रखने के लिए टैक्स-एफिशिएंट और सुलभ तरीके प्रदान करते हैं. इसके अलावा, रियल एस्टेटस ट्रस्ट (REIT) के जरिए रियल एस्टेट एक मूल्यवान निवेश का तरीका बना हुआ है. यह निवेशकों को स्वामित्व की जटिलताओं के बिना भारत के बढ़ते वाणिज्यिक रियल एस्टेट सेक्टर से फायदा उठाने का अवसर देता है.
(IANS एजेंसी इनपुट के साथ)
03:38 PM IST