Bank Holidays in November 2023: नवंबर के महीने में कब-कब रहेगी बैंक की छुट्टी, यहां चेक कर लीजिए लिस्ट
नए महीने की शुरुआत से पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. नवंबर के महीने में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे.
नवंबर महीने की जल्द ही शुरुआत होने वाली है. भारत में त्योहार का सीजन जारी है. ऐसे में बैंकों में भी छुट्टियों की भरमार हो रही है. नए महीने की शुरुआत से पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. अगर आप भी नवंबर में बैंकों से जुड़े जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो यहां छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें.
इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
नवंबर के महीने में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे. इसमें दिवाली (Diwali 2023), गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja 2023), छठ (Chhath Puja 2023) आदि त्योहार की छुट्टी शामिल है. इसके अलावा इसमें शनिवार और रविवार के अवकाश को भी शामिल किया गया है. RBI की ओर से जारी हॉलीडे लिस्ट में से कई अवकाश राष्ट्रीय स्तर के हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.
ये भी पढ़ें: Investment Tips: निवेश करने से पहले ये 5 नियम समझना बहुत जरूरी, फॉलो करेंगे तो हमेशा फायदे में रहेंगे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नवंबर 2023 में इन दिनों बैंक रहेंगे बंद
1 नवंबर 2023- कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ के कारण बेंगलुरु, इंफाल और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
5 नवंबर, 2023- रविवार की छुट्टी
10 नवंबर, 2023- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
11 नवंबर, 2023- दूसरा शनिवार
12 नवंबर, 2023- रविवार
13 नवंबर, 2023- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंकों में अवकाश रहेगा.
14 नवंबर, 2023- दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा.
15 नवंबर, 2023- भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया के कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
19 नवंबर, 2023- रविवार की छुट्टी
20 नवंबर, 2023- छठ के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
23 नवंबर, 2023- सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल के कारण देहरादून और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
25 नवंबर, 2023- चौथा शनिवार
26 नवंबर, 2023- रविवार
27 नवंबर, 2023- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
30 नवंबर, 2023- कनकदास जयंती के कारण बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.
कैसे निपटाएं बैंक के काम
बैंक बंद होने की वजह से आपको जरूरी काम के लिए इंतजार करना पड़ सकता है, ऐसे में आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं. कैश निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:27 PM IST