November Bank Holiday: लगातार 6 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, इस हफ्ते ही निपटा लें सारे काम, चेक करें लिस्ट
कई त्योहारों से पटे पड़े इस महीने में बैंक कुल 15 दिन बंद रहने वाले हैं, इसमें दिवाली (Diwali 2023), गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja 2023), छठ (Chhath Puja 2023) आदि त्योहार की छुट्टी शामिल हैं.
November Bank Holiday: दिवाली की छुट्टियां आने वाली हैं. उसके आसपास धनतेरस, गोवर्धन पूजा/भाई दूज जैसे त्योहार भी पड़ रहे हैं. ऐसे में बैंकों की कई छुट्टियां भी रहने वाली हैं. कई त्योहारों से पटे पड़े इस महीने में बैंक कुल 15 दिन बंद रहने वाले हैं, इसमें दिवाली (Diwali 2023), गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja 2023), छठ (Chhath Puja 2023) आदि त्योहार की छुट्टी शामिल हैं.
लगातार छह दिन बंद रहेंगे बैंक
लेकिन असली खबर फिलहाल ये है कि अगले हफ्ते बैंक लगातार छह दिन बंद रहेंगे. दीवाली के साथ, गोवर्धन पूजा, बलि प्रतिपदा, भाई दूज के मौके पर देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. आइए लिस्ट देख लेते हैं-
10 नवंबर, 2023- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
11 नवंबर, 2023- दूसरा शनिवार
12 नवंबर, 2023- रविवार
13 नवंबर, 2023- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंकों में अवकाश रहेगा.
14 नवंबर, 2023- दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा.
15 नवंबर, 2023- भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया के कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
नवंबर 2023 में और कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
19 नवंबर, 2023- रविवार की छुट्टी
20 नवंबर, 2023- छठ के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
23 नवंबर, 2023- सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल के कारण देहरादून और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
25 नवंबर, 2023- चौथा शनिवार
26 नवंबर, 2023- रविवार
27 नवंबर, 2023- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
30 नवंबर, 2023- कनकदास जयंती के कारण बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.
त्योहारों से पहले आपको बैंक से कोई काम है, तो आप इसी हफ्ते निपटा लें क्योंकि फिर अगले हफ्ते में टाइम नहीं मिलेगा. और एक बात ध्यान रखें कि बैंक भले ही फिजिकली बंद रहेंगे, आपके लिए ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं अनवरत काम करती रहेंगी.
03:16 PM IST