मोराटोरियम के बाद अब लक्ष्मी विलास बैंक के मर्जर की तैयारी, इस बैंक में हो सकता है विलय
Lakshmi Vilas Bank moratorium: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) पर पाबंदी लगा दी है. बैंक पर एक महीने के लिए मोराटोरियम के तहत बैन लगाया गया है.
RBI को बैंक की हालत देखते हुए यह आशंका है कि बैंक में NPA और घाटा आगे भी बढ़ सकता है. (PTI)
RBI को बैंक की हालत देखते हुए यह आशंका है कि बैंक में NPA और घाटा आगे भी बढ़ सकता है. (PTI)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) पर पाबंदी लगा दी है. बैंक पर एक महीने के लिए मोराटोरियम के तहत बैन लगाया गया है. मोराटोरियम के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लक्ष्मी विलास बैंक का DBS बैंक इंडिया लिमिटेड (DBS Bank India Limited) में विलय का प्रस्ताव रखा. प्रस्ताव की मंजूरी के बाद लक्ष्मी विलास बैंक को DBS बैंक इंडिया लिमिटेड में मर्ज किया जा सकता है.
बुरी तरह बिगड़ चुकी है वित्तीय स्थिति (Lakshmi Vilas financial status)
DBS बैंक इंडिया लिमिटेड सिंगापुर की DBS बैंक लिमिटेड की पूर्व स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. केंद्रीय बैंक ने बैंक की वित्तीय स्थिति के बुरी तरह बिगड़ने का हवाला देते हुए बैंक के बोर्ड को अपने नियंत्रण में लेने का निर्णय किया है. इसके साथ ही केनरा बैंक के पूर्व गैर-कार्यकारी अध्यक्ष (नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन) टी. एन. मनोहरन को बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है. फिलहाल बैंक पर 1 महीने के लिए मोराटोरियम लागू है. इस दौरान प्रति व्यक्ति अकाउंट से 25000 रुपए से ज्यादा निकासी नहीं कर सकेंगे.
लक्ष्मी विलास बैंक पर 1 महीने का मोरेटोरियम लगा...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 18, 2020
अनिल सिंघवी- इक्विटी शेयर होल्डर्स को बड़ा झटका, कुछ नहीं मिलेगा... खाताधारकों और सिक्योर बॉन्डधारकों को घबरानें की जरूरत नहीं...बड़े बैंकों के शेयर महंगे लेकिन सुरक्षित#EditorsTake #LakshmiVilasBank #RBI @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/8XhIsAsXRo
DBS का पैरेंटेज काफी मजबूत (Lakshmi vilas merger with DBS bank)
RBI के मुताबिक, DBS बैंक सिंगापुर एशिया के लीडिंग फाइनेंस सर्विस ग्रुप DBS ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड की सहायक कंपनी है. कंपनी का पैरेंटेज काफी मजबूत है. RBI ने कहा कि DBS बैंक इंडिया के पास एक मजबूत बैलेंस शीट है, जिसमें मजबूत पूंजी समर्थन है. 31 मार्च को 7,023 करोड़ रुपए की पूंजी के मुकाबले 30 जून को इसकी कुल विनियामक पूंजी 7,109 करोड़ रुपए थी.
बड़ी खबर! RBI ने लक्ष्मी विलास बैंक पर 1 महीने का मोरेटोरियम
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 17, 2020
लगाया, ग्राहक ₹25,000 तक ही निकाल सकेंग रकम...पूरी जानकारी के लिए देखें ये खबर#LakshmiVilasBank @BrajeshKMZee @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/fM0zLmNnmn
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
बिकवाली और मुनाफावसूली से पस्त हुए देसी-विदेशी बाजार, आपका पैसा कैसे बनेगा? ओपनिंग के पहले पढ़ें सारे अपडेट
वित्तीय वर्ष 2020 में बैंक का घाटा 836 करोड़ रुपए हुआ था. इसी तरह, 30 जून को खत्म हुई तिमाही में बैंक को 112 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड को 17 नवंबर को मोरेटोरियम के अंतर्गत रखा गया है, जो 16 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बैंक में NPA और घाटा बढ़ने की आशंका (Lakshmi Vilas NPA and deficit)
भारतीय रिजर्व बैंक को इस बैंक की हालत देखते हुए यह आशंका है कि बैंक में NPA और घाटा आगे भी बढ़ सकता है. आंकड़ों के मुताबिक, जून तिमाही में CET1 घटकर -1.83% और CRAR 0.17% रहा. केंद्रीय बैंक को यह भी आशंका है कि आगे बैंक में कोई नई पूंजी आएगी. इस बैन के बाद जब बैंक की फाइनेंशियल स्थिति ठीक हो जाएगी तब इस मोरेटोरियम को हटाया जाएगा.
10:10 AM IST