घर खरीदारों के लिए अच्छी खबर, LIC इस साल बांटेगी 55000 करोड़ का लोन
घर खरीदारों (Home Buyer) के लिए अच्छी खबर है. एलआईसी (LIC) हाउसिंग फाइनेंस ने चालू कारोबारी साल में 55,000 करोड़ रुपये के लोन बांटने का लक्ष्य रखा है.
पिछले साल कंपनी ने 48,000 करोड़ रुपये लोन दिया था. (Dna)
पिछले साल कंपनी ने 48,000 करोड़ रुपये लोन दिया था. (Dna)
घर खरीदारों (Home Buyer) के लिए अच्छी खबर है. एलआईसी (LIC) हाउसिंग फाइनेंस ने चालू कारोबारी साल में 55,000 करोड़ रुपये के लोन बांटने का लक्ष्य रखा है. कंपनी के MD-CEO सिद्धार्थ मोहंती की मानें तो पिछले साल कंपनी ने 48,000 करोड़ रुपये लोन दिया था.
उन्होंने एक कार्यक्रम में बताया कि कि कंपनी चालू कारोबारी साल में में अब तक 26,000 करोड़ रुपये का ऋण दे चुकी है. कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे में पूछे जाने पर मोहंती ने कहा कि हम सकल एनपीए को पिछले साल के स्तर से नीचे लाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल यह 2.38 प्रतिशत है. हम काफी सावधान हैं और ऋण की वसूली पर ध्यान दे रहे हैं. पिछले साल की तुलना में हम इसे नीचे लाना चाहते हैं. पिछले साल सकल एनपीए 1.54 प्रतिशत था.’’
मोहंती ने कहा कि रीयल एस्टेट (Real Estate) क्षेत्र की स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है. सस्ते मकानों के क्षेत्र में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मोहंती ने बताया, ‘कंपनी के पोर्टफोलियो में प्रधानमंत्री आवास योजना का हिस्सा करीब 26 प्रतिशत का है.’’
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
उन्होंने कहा कि सस्ते मकानों के अलावा कार्यालय स्थल और लॉजिस्टिक्स गोदामों की भी अच्छी मांग है. कंपनी के कुल लोन पोर्टफोलियो में वाणिज्यिक स्थल के कर्ज की हिस्सेदारी 7 प्रतिशत की है.
मोहंती ने कहा कि 25 से 35 वर्ष के लोगों से उसके पास होम लोन के लिये अच्छी मांग आ रही है. युवा लोग फैसला ले रहे हैं. पहले रिटायरमेंट से पहले मकान लेने की योजना बनती थी लेकिन अब मकान खरीदने के लिये कई तरह के प्रोत्साहन दिये जा रहे हैं. सरकार भी इस उद्योग को प्रोत्साहन दे रही है.
06:48 PM IST