Foreign Exchange Reserves: लगातार चौथे हफ्ते बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार, जानिए RBI के खजाने में कितना है
Foreign Exchange Reserves: लगातार चौथे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी दर्ज की गई. रिजर्व बैंक के खजाने में अब कुल 587 बिलियन डॉलर का रिजर्व है. बीते हफ्ते डॉलर रिजर्व में 6.30 बिलियन डॉलर का उछाल आया था.
Foreign Exchange Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 1.65 बिलियन डॉलर बढ़कर 586.41 बिलियन डॉलर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. विदेशीमुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी रही है. इससे पिछले सप्ताह, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6.30 बिलियन डॉलर बढ़कर 584.75 बिलियन डॉलर हो गया था.
FCA बढ़कर 516.63 बिलियन डॉलर
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 14 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में, मुद्राभंडार का अहम हिस्सा, विदेशीमुद्रा आस्तियां 4.20 बिलियन डॉलर बढ़कर 516.63 बिलियन डॉलर हो गयी. डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.
गोल्ड रिजर्व घटकर 46.12 बिलियन डॉलर रहा
रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण भंडार का मूल्य आलोच्य सप्ताह में 52.1 करोड़ डॉलर घटकर 46.125 बिलियन डॉलर रह गया. आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 3.8 करोड़ डॉलर घटकर 18.412 बिलियन डॉलर रह गया. समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार 1.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.19 बिलियन डॉलर रहा.
08:47 PM IST