Debit और Credit Card का इस्तेमाल करते हैं? यहां जानिए दोनों के बीच क्या होता है अंतर
Debit and Credit Card Difference: छोटे से बड़े काम के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इन दोनों में एक खास अंतर होता है. बहुत कम लोगों को इसका अंतर पता होगा लेकिन दोनों कार्ड के अलग अलग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स होते हैं.
Debit and Credit Card Difference: आज के जमाने में क्रेडिट और डेबिट की हर किसी को जरूरत रहती है. छोटे से बड़े काम के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इन दोनों में एक खास अंतर होता है. बहुत कम लोगों को इसका अंतर पता होगा लेकिन दोनों कार्ड के अलग अलग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स होते हैं. वैसे तो आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों से शॉपिंग या कोई भी पेमेंट कर सकते हो लेकिन डेबिट कार्ड क्योंकि आपके सेविंग या सैलरी अकाउंट से लिंक होता है, इसलिए डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने से आपके खाते से पैसे कटते हैं. जबकि क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर पैसे क्रेडिट कार्ड से कटते हैं लेकिन आपको इसे चुकाने के लिए समय मिल जाता है और ये राशि बाद में आपके डेबिट कार्ड से ही कटती है. HDFC बैंक के मुताबिक, डेबिट और क्रेडिट कार्ड में ये अंतर हैं...
डेबिट और क्रेडिट कार्ड में अंतर
1. क्रेडिट लिमिट
क्रेडिट कार्ड में आपके कार्ड के मुताबिक लिमिट होगी, ये 1-2 लाख या उससे ज्यादा भी हो सकती है. इससे आप एक तय लिमिट तक ही शॉपिंग कर सकते हैं लेकिन बाद में आपको वो राशि चुकानी होती है लेकिन डेबिट कार्ड में आपके पास जितनी सेविंग्स हैं आप उतनी लिमिट तक का ही इस्तेमाल कर सकते हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
2. एटीएम निकासी
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर निकासी फीस और ब्याज लगता है. जबकि डेबिट कार्ड से पैसे निकालने पर कोई फीस नहीं लगती है. हालांकि दोनों ही कार्ड की दैनिक निकासी सीमा होती है. हालांकि क्रेडिट कार्ड की मासिक पैसा निकासी सीमा होती है.
3. ब्याज
अगर 50 दिन के बाद आपने क्रेडिट कार्ड की पेमेंट नहीं की तो आप पर पेनाल्टी या ब्याज लग सकता है. जबकि डेबिट कार्ड पर आपको कोई इंटरेस्ट नहीं देना पड़ता है.
4. वार्षिक फीस
डेबिट कार्ड के लिए कोई वार्षिक फीस नहीं वसूल की जाती है लेकिन कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक वार्षिक फीस जरूर वसूल करता है.
5. बेनेफिट्स
डेबिट कार्ड आपको ऑनलाइन शॉपिंग पर डिस्काउंट से लेकर कैशबैक तक के बेनेफिट्स देता है लेकिन क्रेडिट कार्ड में आपको कई तरह के बेनेफिट्स मिलते हैं, इसमें कैशबैक, डिस्काउंट, रिवार्ड्स शामिल होते हैं, जिन्हें कंवर्ट कर आप फ्लाइट टिकट या दूसरे गिफ्ट्स का लुफ्त उठा सकती हैं.
6. सिक्योरिटी फीचर्स
डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों में ही सिक्योरिटी फीचर्स एक समान हैं. दोनों ही कार्ड्स से ऑनलाइन शॉपिंग करने या कुछ पेमेंट करने पर ओटीपी (OTP), एसएमएस नोटिफिकेशन (SMS) या PIN नंबर पूछा जाता है.
04:41 PM IST